Introduction of Internet

इन्टरनेट इंटरकनेक्टेड कंप्यूटर नेटवर्क की वैशाली प्रणाली हैं जो दुनिया भर में डिवाइसेज को जोड़ने के लिए इन्टरनेट प्रोटोकॉल सूट (टीसीपी / आईपी) का उपयोग करती हैं । यह नेटवर्क का एक नेटवर्क हैं जिससे प्राइवेट, पब्लिक, शैक्षिक, व्यापार और स्थानीय नेटवर्क के ग्लोबल नेत्वोक शामिल हैं। इस नेटवर्क में लाखो और | करोडो कंप्यूटर एक दुसरे से जुड़े हैं | इन्टरनेट किसी एक कंपनी या सरकार के अधीन नहीं होता हैं अपितु इसमें बहुत से सर्वर जुड़े हैं जो अलग-अगल संस्थाओ या प्राइवेट कंपनी के होते हैं । इन्टरनेट की फुल फॉर्म Internet Connected Network.

दोस्तों सामान्य भाषा में कह तो इन्टरनेट एक ऐसी तकनीक हैं जिसका इस्तेमाल करके आप डिजिटल सारे काम कर सकते हो

जैसे -:

कोई भी विडियो घर बैठे देखना और विडियो डालना

कोई भी जानकारी इन्टरनेट से प्राप्त करना

अपनी बात इन्टरनेट के मध्यम से दूर -दूर तक पहुचना आदि काम बहुत सारे आप इन्टरनेट से कर सकते हो

कोई भी जानकारी इन्टरनेट पर डालना

दोस्तों और आजकल तो बिना इन्टरनेट के कोई भी काम नहीं होता

इन्टरनेट का इतिहास (History of Internet ) -:

इन्टरनेट का प्रयोग अमेरिका की सेना के लिए किया गया था | 1969 में ARPANET नाम का एक नेटवर्क बनाया | गया जो चार कंप्यूटरो को जोड़कर बनाया गया था तब इन्टरनेट की प्रगति सही तरीके से चालू हुयी | 1972 तक | इसमे जुड़ने बाले कंप्यूटर की संख्या 37 हो गयी थी । 1973 तक इसका विस्तार इग्लेंड और नार्वे तक हो गया । 1974 में Arpanet को सामान्य लोगो के लिए प्रयोग में लाया गया, जिसे टेलनेट के नाम से जाना गया | 1982 में | नेटवर्क के लिए सामान्य नियम बनाये गए इन्हें प्रोटोकॉल कहा जाता हैं | इन प्रोटोकॉल को TCP / IP ( Transmission Control Protocol / Internet Protocol) के नाम से जाना गया । 1990 में Arpanet को | समाप्त कर दिया गया तथा नेटवर्क ऑफ़ नेटवर्क के रूप में इन्टरनेट बना रहा । वर्तमान में इन्टरनेट के माध्यम

से लाखो या करोडो कंप्यूटर एक दुसरे से जुड़े हैं (VSNL ) विदेश संचार निगम लिमिटेड भारत में इन्टरनेट के लिए नेटवर्क सेवाए प्रदान करती हैं ।

इन्टरनेट के फायदे ( Advantages of Internet ) -:

1. सुचना भेजना और प्राप्त करना -:

दोस्तों आज इन्टरनेट की मदत से आप विश्व के किसी भी कोने में बैठे हो एक जगह से दूसरी जगह कई प्रकार की सुचनाये कुछ ही सेकंडो में भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं | आज इन्टरने पर विडियो कॉल, वोइस कॉल, मसेज, ईमेल और साथ कई प्रकार की फाइल भेज सकते हो ।

2. ऑनलाइन बिल ( Online Bills )

दोस्तों आज इन्टरनेट की मदत से घर बैठे हम बिलों का भुगतान कर सकते हैं । इन्टरनेट पर हम क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग की मदत से कुछ ही मिनटों में बिजली, टेलेफोन, डीटीएच, या ऑनलाइन ऑनलाइन शोपिंग के बिलों का सभी भुगतान कर सकते हैं।

3. ऑनलाइन शौपिंग ( Online Shopping ) दोस्तों अब लोगो को बार- बार दुकानों पर जाने की आवश्यकता नहीं हैं क्योकि अब आप घर बैठे इन्टरनेट की मदत से ऑनलाइन शौपिंग कर सकते हैं और बिना कोई मोल भाव किये सस्ते दामो में सामान खरीद सकते है ।

4. व्यापार का बढ़ाव ( Business Promotion ) दोस्तों आपको पता होगा अब इन्टरनेट घर – घर में अपनी जगह बना चूका हैं | इसलिए इन्टरनेट के माध्यम से अगर आप चाहे तो अपने व्यापार क बहुत आगे ले जा सकते है | विश्व की बड़ी-बड़ी कंपनी अपने व्यापार को आगे ले जाने के लिए इन्टरनेट के मदत ले रही हैं | दोस्तों आप आपने प्रोडक्ट का विज्ञापन और एफिलिएट और वेबसाइट की मदत से पुरे देश में फ़ैला सकते हो ।

5. मनोरंजन (Entertrainment )

दोस्तों अब इन्टरनेट घर – घर में इन्टरनेट का साधन बन चूका हैं | दोस्तों हम खली समय में इन्टरनेट की मदत से कोई भी गाना, कोई भी विडियो आदि देख सकते हैं और कोई भी गेम खेल सकते हैं । और अपने दोस्तों से बातचीत भी कर सकते हो ।

6. शिक्षा (Education )

दोस्तों अब तो इन्टरनेट एक शिक्षा का सबसे अच्छा साधन हो चूका हैं | अब आप घर बैठे सोशल मिडिया के मदत से कुछ भी सीख सकते हो और सीखा भी सकते हो | आप विडियो की मदत से किसी की भी क्लास ले सकते हो ।

7. ऑनलाइन पैसा ( Online Earning )

दोस्तों अब तो इन्टरनेट पैसा कमाने का साधन भी बन चूका हैं और लोग अच्छा-खासा पैसा भी कम रहे हैं । इन्टनेट पर पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं । जैसे -:

Youtube पर विडियो बनाके पैसा कमाना, कोई भी कोर्स सेल करके पैसा कमाना । वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना, कोई भी प्रोडक्ट को सेल्स करवाकर कमीशन के माध्यम से पैसा कमाना आदि बहुत सारे सोर्स हैं पैसा कमाने हैं।

Google Chrome Browser Keyboard Shortcut Keys

1. Alt + Home Button                      गूगल क्रोम ब्राउज़र के होम पेज पर जाने के लिए |

2. Alt + Left Arrow                           गूगल क्रोम ब्राउज़र में एक स्टेप पीछे जाने के लिए |

3. F11                                                    ब्राउज़र को फुल स्क्रीन में खोलने के लिए ।

4. Ctrl + +                                             ब्राउज़र को बड़ा – बड़ा (Zoom in) करने के लिए ।

5. Ctrl + –                                              ब्राउज़र को छोटा – छोटा (Zoom out) करने के लिए ।

6. Ctrl + Any Number                      ब्राउज़र में जितने भी टैब ओपन हैं उन्हें खोलने के लिए | जैसे – यदि एक नंबर कोई टैब हैं तो  Ctrl + 1 दवाने के लिए इसी प्रकार से दवा सकते हैं।

7. Ctrl + 9                                             ब्राउज़र के लास्ट टैब पर जाने के लिए ।

8. Ctrl + 0                                             ब्राउज़र को zoom in या zoom out किया हैं तो उसे 100% करने के लिए |

9. Ctrl + Shift + Delete                    गूगल क्रोम को clear browsing डाटा करने के लिए |

10.Ctrl + D                                           गूगल क्रोम ब्राउज़र में जो आपने पेज ओपन किया हैं उसे बुक मार्क में सेव करने के लिए ।

11. Ctrl + F                                           ब्राउज़र में किसी भी टेक्स्ट को ढूढने के लिए ।

12.Ctrl + H                                           ब्राउज़र की हिस्ट्री को देखने के लिए ।

13.Ctrl + J                                             ब्राउज़र में डाउनलोड लिस्ट देखने के लिए ।

14.Ctrl + N                                           ब्राउज़र में न्यू ब्राउज़र खोलन के लिए ।

15. Ctrl + Shift + N                            ब्राउज़र में न्यू विंडो खोलने के लिए Incognito Mode में

16. Ctrl + P                                           ब्राउज़र में प्रिंट करने के लिए ।

17.Ctrl + R / F5                                   ब्राउज़र में खुले हुए टैब को रिफ्रेश करने के लिए |

18.Ctrl + T                                            ब्राउज़र में न्यू टैब खोलने एक लिए ।

19.Ctrl + W                                          ब्राउज़र में खुले हुए टैब को बंद करने के लिए ।

20.Home / End Button                   ब्राउज़र के पेज के सबसे उपर और सबसे नीचे जाने के लिए |

21.Ctrl + Shift + T                              यदि ब्राउज़र में आपने बहुत सारे टैब खोलके रखे हैं और यदि आपसे कोई टैब गलती से कट जाता हैं तो आप इस कीबोर्ड शॉर्टकट से वापिस ला सकते हैं

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.

Categories

CGPSC

UPSC

C-SET

MATH’S

MAINS