C-Set – 2

[Q] निर्देश (प्र.01 से 05) : नीचे दी गई सारणी में 6 अलग अलग संगठनों के विभिन्न विभागों में कार्यरत महिलाओं की संख्या दी गई हैं इस सारणी का भलीभांति अध्ययन करके निम्न प्रश्नों का उत्तर दीजिए। Directions (Q.01 to 05) – In the table Given below the number of women working in different departments of 6 different Organizations shown . Study this table thoroughly and answer the following questions. संगठन P, Q तथा U में कुल मिलाकर आई.टी. विभाग में कार्यरत महिलाओं की संख्या तथा संगठन P, S तथा T में कुल मिलाकर विपणन विभाग में कार्यरत महिलाओं की संख्या का क्रमशः क्या अनुपात क्या होगा ?What will be the ratio of the number of women working in the P, Q and U together of IT department of Organization to the number of women working in P, S and T together in Marketing department of organizations? 

(a) 59 : 33

(b) 71 : 19

(c) 71 : 23

(d) इनमें से कोई नहीं none of these

[ANS] d

[Q] संगठन Q के उत्पादन विभाग में कार्यरत महिलाओं को यदि मजेन्डाइजिंग विभाग में कार्य करना पड़े तो इस संगठन के मचेन्डाइजिंग विभाग में कार्यरत महिलाओं कर्मचारियों का प्रतिशत लगभग कितना होगा। If the women working in the production department of organization Q have to work in the merchandising department, then what will be the approximate percentage of women employees working in the merchandising department of this organization.

(a) 19%

(b) 26%

(c) 11%

(d) 23%

[ANS] a

[Q] सभी संगठनों को मिलाकर वित्त विभाग में कार्यरत महिलाओं की औसत संख्या कितनी हैं। What is the average number of women working in Finance department from all the organizations together?

(a) 226

(b) 283

(c) 312

(d) 308

[ANS] b

[Q] संगठन S के एच.आर. विभाग में कार्यरत महिलाओं की संख्या सभी संगठनों को मिलाकर एच.आर.विभाग में कार्यरत महिलाओं की संख्या का कितने प्रतिशत हैं।

 What is the percent of the number of women working in the HR department of Organization S to the the number of women working in the HR department of all the organizations together.

(a) 13.45

(b) 19.16

(c) 21.92

(d) 15.02

[ANS] d

[Q] किस संगठन में दिये गये सभी विभागों में कार्यरत महिलस कर्मचारियों की संख्या न्यूनतम हैं ?In which organization is the minimum number of women employees working in all the given departments?

(a) T

(b) R

(c) U

(d) S

[ANS] c

[Q] यदि A, B से 40% अधिक हो तथा B, C से 20% कम हो, तो A : C

If A is 40% more than B and B is 20% less than C, then A : C

(a) 3 : 1

(b) 3 : 2

(c) 26 : 25

(d) 28 :25

[ANS] d

[Q] एक संख्या को 13 से विभक्त करने पर 1 शेष बचता हैं, यदि भागफल को 5 से भाग दे तों 3 शेषफल बचता हैं यदि इस संख्या को 65 से भाग दे तो शेषफल क्या होगा ?

When a number is divided by 13, a remainder of 1 is left, if the quotient is divided by 5, a remainder of 3 is left, if this number is divided by 65, what will be the remainder?

(a) 16

(b) 18

(c) 28

(d) 40

[ANS] d

[Q] दो संख्याएं 15 : 11 के अनुपात में हैं तथा उनमें से एक संख्या 143 है। यदि उनका म.स. 13 हैं तो दूसरी संख्या क्या हैं?

Two numbers are in the ratio 15 : 11 and one of them is 143. If their HCF is 13 then what is the second number?

(a) 156

(b) 195

(c) 169

(d) 182

[ANS] b

[Q] A किसी कार्य को 9 दिन में समाप्त कर सकता हैं, यदि B की कार्यक्षमता A से 50% अधिक हो, तो B अकेला इस कार्य को कितने दिन में समाप्त कर सकेगा।

A can complete a work in 9 days, if the efficiency of B is 50% more than that of A, then in how many days can B alone finish the work?

(a) 3 दिन 3 days

(b) 4 1/2 दिन 4 1/2 days

(c) 6 दिन 6 days

(d) 13 1/2 दिन 13 1/2 days

[ANS] c

[Q] दो पाईप A तथा B मिलकर किसी टंकी को 4 घण्टे में भर देते हैं, यदि ये पाईप अलग अलग खोल दिया जाय तो टंकी को भरने में B, A से 6 घंटे अधिक लेता हैं, केवल A द्वारा इस टंकी को भरने में कितना समय लगेगा।

 Two pipes A and B together can fill a tank in 4 hours, if these pipes are opened separately then B takes 6 hours more than A to fill the tank, how much time will be taken by A only to fill this tank .

(a) 1 घण्टा 1 hour

(b) 2 घण्टे 2 hours

(c) 6 घण्टे 6 hours

(d) 8 घण्टे 8 hours

[ANS] c

[Q] एक कार्यालय में 72% कर्मचारी चाय पीते हैं तथा 44% कॉफी पीते हैं, यदि प्रत्येक कर्मचारी चाय अथवा कॉफी अवश्य पीता हो तथा 40 कर्मचारी चाय तथा कॉफी दोनो पीते हो, तो इस कार्यालय में कुल कितने कर्मचारी हैं।

 In an office 72% of employees drink tea and 44% drink coffee, if each employee drink tea or coffee and 40 employees drink both tea and coffee, then how many employees are there in this office.

(a) 200

(b) 240

(c) 250

(d) 320

[ANS] c

[Q]   ऐसी संख्याएं हैं कि पहली संख्या को दो बार तथा दूसरी संख्या को तीन बार जोड़ा जाये तो योग 100 प्राप्त होता हैं, इसी प्रकार, पहली संख्या को तीन बार तथा दूसरी संख्या को दो बार जोड़ने पर योग 120 प्राप्त होता हैं। इनमें बड़ी संख्या कौन-सी हैं ?

There are two numbers such that if the first number is added twice and the second number is added thrice, the sum is 100, similarly if the first number is added three times and the second number is added twice, the sum is 120. Which of these is the largest number?

(a) 32

(b) 12

(c) 35

(d) 14

[ANS] a

[Q] 

(a) 4

(b) 16

(c) 34

(d) 64

[ANS] c

[Q] किसी पिता तथा उसके पुत्र की आयु का योग 45 वर्ष हैं, 5 वर्ष पहले इनकी आयु का गुणनफल पिता की उस समय की आयु का चार गुना था पिता तथा पुत्र की आयु हैं क्रमशः

The sum of the ages of a father and his son is 45 years, the product of their ages 5 years ago was four times the age of the father at that time, the ages of the father and the son are respectively

(a) 35 वर्ष, 10 वर्ष 35 years, 10 years

(b) 36 वर्ष, 9 वर्ष 36 years, 9 years

(c) 37 वर्ष, 8 वर्ष 37 years, 8 years

(d) 39 वर्ष, 6 वर्ष 39 years, 6 years

[ANS] b

[Q] दो उम्मीदवारों के बीच हुए एक चुनाव में एक उम्मीदवार को कुल वैध मतों के 52 प्रतिशत मिले तथा कुल मतों के 25 प्रतिशत मत अवैध हैं, यदि कुल मतों की संख्या 8400 हो, तो दूसरे उम्मीदवार को कितने वैध मत मिले ?

 In an election held between two candidates, one candidate got 52 percent of the total valid votes and 25 percent of the total votes were invalid, if the total number of votes was 8400, then how many valid votes did the other candidate get?

(a) 3276

(b) 3196

(c) 3024

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता cannot be determined

[ANS] c

[Q] एक फर्नीचर विक्रेता ने 720 रू की दर से दो कुर्सियों बेची, उनमें से एक कुर्सी पर 20% लाभ तथा दूसरी पर 20% हानि हुई, इस सौदे में कितने प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई?

A furniture vendor sold two chairs at the rate of Rs 720, one of them making a profit of 20% and the other at a loss of 20%, what is the percentage profit or loss in this transaction?

(a) 4% लाभ 4% gain

(b) 4% हानि 4% loss

(c) 10% लाभ 10% gain

(d) न लाभ न हानि No gain or loss

[ANS] b

[Q] दो साईकिल सवार बराबर दूरी क्रमशः 15 किमीप्रतिघण्टा तथा 6 किमी प्रति घण्टा की चाल से तय करते हैं। यह दूरी तय करने में एक सवार को दूसरे सवार से 16 मिनट अधिक लगते हैं। यह दूरी कितनी हैं ?

 Two cyclists cover equal distances at the speed of 15 kmph and 6 kmph respectively. One rider takes 16 minutes more than the other to cover this distance. What is this distance?

(a) 64 किमी 64 km

(b) 60 किमी 60 km

(c) 68 किमी 68 km

(d) 30 किमी 30 km

[ANS] a

[Q] एक तैराक की चाल धारा की दिशा में 10 किमी प्रति घण्टा हैं तथा धारा के विरूद्ध 6 किमी प्रति घण्टा हैं धारा का वेग तथा शान्त जल में तैराक की चाल ज्ञात कीजिए। The speed of a swimmer is 10 km per hour in the direction of the current and 6 km per hour against the current. Find the speed of the stream and the speed of the swimmer in still water.

(a) 16 किमी/घण्टा 16 km/h

(b) 10 किमी/घण्टा 10 km/h

(c) 12 किमी/घण्टा 12 km/h

(d) 8 किमी/घण्टा 8 km/h

[ANS] d

[Q] एक राशि का साधारण ब्याज की किसी दर पर 2 वर्ष के लिए निवेश किया गया यदि यह निवेश 3% अधिक ब्याज की दर पर किया जाता, तो 72 रू अधिक मिलते हैं यह राशि कितनी हैं ?

A sum of money was invested for 2 years at a certain rate of simple interest, if it had been invested at 3% more interest, then Rs. 72 more are available, how much is this amount?

(a) रू. 1200

(b) रू. 1500

(c) रू. 1600

(d) रू. 1800

[ANS] a

[Q] किसी धनराशि के 10% वार्षिक दर से 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अनतर रू 40 हैं। वह धनराशि कितनी हैं?

The difference between compound interest and simple interest on a sum of money at 10% per annum for 2 years is Rs. 40 How much is that amount?

(a) रू. 4000

(b) रू. 3600

(c) रू. 4200

(d) रू. 3200

[ANS] a

[Q] किसी आयत की लम्बाई उसकी चौड़ाई से 1 सेमी अधिक हैं तथा इसका परिमाप 14 सेमी हैं आयत का क्षेत्रफल कितना हैं

 The length of a rectangle is 1 cm more than its breadth and its perimeter is 14 cm, what is the area of the rectangle?

(a) 16 वर्ग सेमी 16 sq cm

(b) 14 वर्ग सेमी 14 sq cm

(c) 12 वर्ग सेमी 12 sq cm

(d) 10 वर्ग सेमी 10 sq cm

[ANS] c

[Q] एक घनाभ का आयतन एक घन से दुगुना हैं, यदि घनाभ की विमायें 9 सेमी, 8सेमी तथा 6 सेमी हो तो, घन का सम्पूर्ण पृष्ठ कितना होगा ?

The volume of a cuboid is twice that of a cube, if the dimensions of the cuboid are 9 cm, 8 cm and 6 cm, then what will be the total surface of the cube ?

(a) 72 सेमी2

(b) 216 सेमी2

(c) 108 सेमी2

(d) 432 सेमी2

[ANS] b

[Q] किसी धन का 4% वार्षिक दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज रू 102 हैं उसी धन का उसी दर से उतनी दी अवधि के लिए साधारण ब्याज कितना होगा।

 The compound interest on a sum of money at 4% per annum for 2 years is Rs 102 what is the simple interest on the same sum of money at the same rate for the same period.

(a) रू. 99

(b) रू. 100

(c) रू. 101

(d) रू. 102

[ANS] b

[Q] निर्देश 24- 25 नीचे दिये गये पाई चार्ट में एक विद्यालय के 3000 विद्यार्थियों की विभिनन व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की प्रतिशतता दी गई हैं, इनमें 1750 लड़कियां हैं।

Directions 24- 25 Given below is the pie chart given the percentage of 3000 students of a school in different vocational courses, of which 1750 are girls.

इन चार्टों का अध्ययन करके निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ? Study these charts and answer the following questions?

विद्यालय में लड़कों का लगभग प्रतिशत कितना हैं ? What is the approximate percentage of boys in the school?

(a) 34%

(b) 56%

(c) 28%

(d) 42%

[ANS] d

[Q] गायन तथा क्राफ्ट में कुल कितने लड़के भर्ती हुए हैं –

How many boys have been recruited in singing and craft –

(a) 610

(b) 420

(c) 505

(d) इनमें से कोई नहीं none of these

[ANS] c

[Q] नृत्य में भर्ती लड़कियों की संख्या विद्यालय के कुल विद्यार्थियों की संख्या का कितने प्रतिशत हैं।

The number of girls admitted in dance is what percent of the total number of students of the school.

(a) 11.67%

(b) 14.12%

(c) 12.35%

(d) इनमें से कोई नहीं none of these

[ANS] a

[Q] तैराकी में भर्ती लड़कियो की संख्या का तैराकी में भर्ती लड़को की संख्या से क्रमशः क्या अनुपात हैं।

What is the ratio of the number of girls admitted in swimming to the number of boys admitted in swimming respectively.

(a) 47 :  49

(b) 49 :  47

(c) 23 :  29

(d) 29 :  23

[ANS] b

[Q] 

(a) 

(b) – 1

(c) 1

(d) 

[ANS] d

[Q] प्लेटफॉर्म में खड़े एक व्यक्ति ने अनुभव किया कि एक रेलगाड़ी उसे 6 सेकण्ड में पार कर गयी, इस गाड़ी की विपरीत दिशा में जाने वाली गाड़ी ने इस व्यक्ति को 9 सेकण्ड में पार किया। यदि दोनो गाड़ियों की लम्बाई बराबर हो तो एक दूसरे को पार करने में ये गाड़िया कितना समय लेगी ?

A person standing in the platform realized that a train passed him in 6 seconds, a train going in the opposite direction of this train passed this person in 9 seconds. If the lengths of both the trains are equal, then how much time will this train take to cross each other?

(a) 6.8 सेकण्ड 6.8 sec

(b) 7.2 सेकण्ड 7.2 sec

(c) 6.2 सेकण्ड 6.2 sec

(d) 7.8 सेकण्ड 7.8 sec

[ANS] b

[Q] यदि शब्द TEMPORAL के अक्षरों को वर्णमाला के अनुसार संयोजित करें, तो कितने अक्षर ऐसे हैं जिनके स्थान में परिवर्तन नहीं होगा।

 If the letters of the word TEMPORAL are arranged according to the alphabetical order, then how many letters are there whose positions will not change.

(a) एक भी नहीं none

(b) एक one

(c) दो two

(d) तीन three

[ANS] c

[Q] निम्नलिखित प्रश्न में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिये हुये हैं चार विकल्प में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है जो दिए गऐ मुल शब्द में अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता।

 In the following question a word is given followed by four alternatives. Out of the four alternatives, only one option is such which cannot be formed from the letters in the given original word. INDETERMINATE

(a) DETERMINE

(b) RETINDE

(c) REMINDER

(d) RETINA

[ANS] c

[Q] कथन : सभी दरवाजे खिड़कियाँ हैं कोई खिड़की घर नहीं हैं कुछ घर बिल्डिंग हैं। निष्कर्ष : I. कुछ आकाश दरवाजे हैं। II. कुछ आकाश घर हैं। III. कुछ बिल्डिंग दरवाजे हैं।

Statements: All doors are windows no windows are houses Some houses are buildings. Conclusions : 1. Some sky are doors. 2. Some sky are house. 3. Some buildings are doors.

(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं। Only conclusion I follows.

(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैं। Only conclusion II follows.

(c) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता हैं। Only conclusion III follows.

(d) निष्कर्ष II और III दोनों अनुसरण करते हैं। Both conclusions II and III follow.

[ANS] b

[Q] प्रश्न 33-35 निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए – P.O,R.S, T. U और V तीन कारों इण्डिका, एस्टीम और इण्डिगो में यात्रा कर रहे हैं। प्रत्येक कार में कम-से-कम दो लोग हैं। समूह में तीन महिला सदस्य है और प्रत्येक कार में कम-से-कम एक महिला है। इण्डिका में T नहीं है। R एस्टीम में केवल अपने सबसे अच्छे मित्र V के साथ यात्रा कर रहा है। Q न तो P के साथ और न ही S के साथ यात्रा कर रहा है और उसका सबसे अच्छा मित्र इण्डिका में है। 5 इण्डिगो में नहीं है

33-35 Read the following information carefully and answer the questions given below : P.O, R.S, T. U and V are traveling in three cars Indica, Esteem and Indigo. There are at least two people in each car. There are three female members in the group and there is at least one female in each car. T is not in Indica. R is traveling in Esteem with only his best friend V. Q is traveling neither with P nor with S and his best friend. is in Indica. 5 is not in indigo.

निम्नलिखित में से किस कार में वे तीन यात्रा कर रहे हैं ? In which of the following cars are they three traveling?

(a) इण्डिगो Indigo

(b) एस्टीम Esteem

(c) इण्डिका Indica

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता cannot be determined

[ANS] c

[Q] निम्नलिखित में से कौन-सा निश्चित रूप से पुरुष सदस्यों को निरूपित करता है?

Which of the following definitely denotes male members?

(a) ROP

(b) RQU

(c) ROUP

(d) ऑकडे अपर्याप्त है Data is insufficient

[ANS] d

[Q] Q किस कार में यात्रा कर रहा है?

Q is traveling in which car?

(a) इण्डिका Indica

(b) इण्डिगो Indigo

(c) एस्टीम Esteem

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता ) cannot be determined

[ANS] b

[Q] अंग्रेजी वर्णमाला में अपने स्थान के आधार पर निम्नलिखित शृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान में क्या आएगा ?

NOA, PQB, RSC, ? What will come in place of the question mark (?) in the following series based on its position in the English alphabet? NOA, PQB, RSC, ?

(a) TUD

(b) DTU

(c) ENO

(d) PNQ

[ANS] a

[Q] निम्नलिखित प्रश्न में चिन्ह (: 🙂 के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं। जो कि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: 🙂 के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं। वही विकल्प आपका उत्तर हैं सही विकल्प चुनिए।

 In the following question two words are given to the left of the symbol (::). Which are related to each other in some way, the same type of relation is also between the word given to the right of the symbol (::) and any one of the alternatives given below it. Only 1 option is your answer Choose the correct option. जनवरी : नवम्बर :: रविवार : ? January : November : : Sunday : ?

(a) मंगलवार Tuesday

(b) सोमवार Monday

(c) शुक्रवार Friday

(d) शनिवार Saturday

[ANS] c

[Q] निम्न प्रश्न में चार अक्षर युग्म दिए गए हैं। जिनमें से एक को छोड़कर अन्य सभी किसी प्रकार समान हो अतः एक समूह बनता हैं। वह एक कौन-सा हैं जो उस समूह में नहीं आता हैं

In the following question four letter pairs are given. Except one of which all others are alike in some way and hence form a group. Which is the one that does not belong to that group?

(a) RNPT

(b) PRSU

(c) BDEG

(d) KMNP

[ANS] a

[Q] यदि किसी सांकेतिक भाषा में PRINCIPAL को MBOQSOMVW और TEACHER को FDVSZDB लिखा जाता हैं तो CAPITAL को उसी भाषा में कैसे लिखा जायेगा।

If in a sign language PRINCIPAL is written as MBOQSOMVW and TEACHER is written as FDVSZDB, then how will CAPITAL be written in that language?

(a) SVMOFVW

(b) SVMODVW

(c) BVMODVW

(d) SVMIDVW

[ANS] a

[Q] यदि लाल को सफेद, सफेद को पीला, पीला को नीला, नीला को बैंगनी और बैंगनी को लाल कहा जाए, तो सरसों के फूल का रंग कैसा होता हैं ?

 If red is called white, white is called yellow, yellow is called blue, blue is called voilet and voilet is called red, then what is the color of the mustard flower ?

(a) पीला Yellow

(b) लाल Red

(c) सफेद White

(d) नीला Blue

[ANS] d

[Q] 21 लड़कियों की एक पंक्ति में जब मोनिका चार स्थान दाई ओर खिसकी, तो वह बाएँ सिरे से 12 वीं हो गई। पंक्ति के दाएँ सिरे से उसकी पहली स्थिति क्या थी?

 In a row of 21 girls, when Monica moved four places to the right, she became 12th from the left end. What was her first position from the right end of the row?

(a) 10वीं 10th

(b) 14वीं 14th

(c) 11वीं 11th

(d) 12वीं 12th

[ANS] b

[Q] पीटर 8 किमी पश्चिम की ओर चलने के बाद दाई ओर मुड़ गया और 3 किमी चला। उसके बाद वह फिर दाई ओर मुड़कर 12 किमी चला। वह उस स्थल से कितनी दूरी पर हैं, जहॉ से उसने चलना आरंभ किया था?

 After walking 8 km West Peter turns to his right and walks 3 km. After that he again took a right turn and walked 12 km. How far is he from the place from where he started walking?

(a) 7 किमी 7 km

(b) 8 किमी 8 km

(c) 4 किमी 4 km

(d) 5 किमी 5 km

[ANS] d

[Q] निर्देश (43-47) नीचे दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद पुछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए – 1. सुरेश और रूचि पति-पत्नि हैं तथा उनके दो बच्चे मनीषा और दिव्या हैं। 2. दिव्या का विवाह अमित से हुआ हैं, जो कि गौरी और तरूण का पुत्र हैं। 3. निशि, अमित की पुत्री हैं। 4. करूणा जो कि अमित की बहन हैं, का विवाह हरीश के साथ दुआ हैं और उनकी दो पुत्र विजय और परिक्षित हैं। 5. गौरी, परिक्षित की नानी हैं। 6. मनीषा, निशि की मामी हैं।

 Directions (43-47) After studying the following information carefully, answer the given questions: 1. Suresh and Ruchi are husband and wife and they have two children Manisha and Divya. 2. Divya is married to Amit who is the son of Gauri and Tarun. 3. Nishi is the daughter of Amit. 4. Karuna, who is Amits sister, is married to Harish and has two sons, Vijay and Parikshit. 5. Gauri is Parikshits maternal grandmother. 6. Manisha is the maternal aunt of Nishi.

द्वितीय पीढ़ी में महिलाओं की संख्या तथा पुरूषों की संख्या में क्या अंतर हैं

 What is the difference between the number of females and the number of males in the second generation?

(a) 5

(b) 1

(c) 2

(d) 3

[ANS] b

[Q] निम्नलिखित में से कौन-सा एक सत्य है ?

Which one of the following is true?

(a) तरूण, दिव्या का मामा हैं Tarun is Divyas maternal uncle

(b) विजय, मनीषा का पुत्र हैं Vijay is the son of Manisha

(c) ,गौरी, हरीश की सास हैं Gauri is the mother-in-law of Harish

(d) निशि, करूणा की चचेरी बहन हैं। Nishi is the cousin of Karuna

[ANS] c

[Q] करूणा, दिव्या से किस प्रकार सम्बंधित हैं ?

 How is Karuna related to Vidya?

(a) आण्टी Aunty

(b) ननंद/भाभी /Bhabhi

(c) माता mother

(d) बहन sister

[ANS] b

[Q] विजय एवं निशि के बीच क्या संबंध हैं ?

What is the relation between Vijay and Nishi?

(a) चचेरे भाई-बहन cousin brother and sister

 (b) पति-पत्नि husband and wife

(c) पिता-पुत्री father daughter

(d) इनमें से कोई नहीं none of these

[ANS] a

[Q] परिक्षित किस पीढ़ी का सदस्य हैं ?

Which generation does Parikshit belong to?

(a) चौथी Fourth

(b) प्रथम First

(c) द्वितीय Second

(d) तृतीय Third

[ANS] d

[Q] निर्देश (48-49) नीचे दो व्यवस्थाएं I और II दी गई हैं। दोनों व्यवस्थाओं में दिया गया एक के नीचे एक तत्व समानरूपी हैं। इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए दोनो व्यवस्थाओं का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये

 Directions (48-49) Below are two arrangements numbered I and II. Elements one below the given one in both the arrangements are alike. Study both the arrangements carefully to answer these questions.

  (i) T $   I    E    #     D    R    H    F    @  %   J   M   *  \Delta L

  (ii) 5  8   U   4  A  K  3  U  6  W  Y  I  7  V  2  9 

उपरोक्त व्यवस्था में अपने स्थान के आधार पर निम्नलिखित पाँच में से चार किसी प्रकार समान हैं। अतः उसका एक समूह बनता हैं। वह एक कौन सा हैं, जो इस समूह में नहीं आता हैं।

 Four of the following five are alike in a certain way based on their positions in the above arrangement. So it forms a group. Which one is the one who does not belong to this group?

(a) * 2L

(b) 14 #

(c) H6@

(d) M1%

[ANS] d

[Q] यदि T8 : S I तथा MV : 7 \Deltaहो तो FW : ?

 If T8 : S I and MV : \Deltathen FW : ?

(a) 6@

(b) 6%

(c) Y@

(d) Y1

[ANS] b

[Q] 3 और 4 बजे के बीच घड़ी की घण्टे तथा मिनट की सुइयॉ कम एक दूसरे के विपरीत होगी या जब एक-दूसरे से 180 का कोण बनायेगी ? Between 3 and 4 oclock when will the hour and minute hands of a clock be opposite to each other or when making an angle of 180 with each other?

(a) 

(b) 

(c) 

(d) 

[ANS] a

[Q] यदि 25 फरवरी, 2008 का दिन सोमवार था, तो 2 मार्च 2008 का दिन कौन-सा था ?

If 25th February, 2008 was Monday, then what was the day of 2nd March 2008?

(a) मंगलवार Tuesday

(b) शनिवार Saturday

(c) रविवार Sunday

(d) सोमवार Monday

[ANS] c

[Q] नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन और उसके बाद तीन निष्कर्ष I, II, III दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना हैं भले ही वे सर्वनाम तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हैं। सभी निष्कर्षो को पढ़िए। फिर तय कीजिए कि दिए गये निष्कर्ष में से कौनसा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगतरूप से अनुसरण करता हैं ?

In each of the questions below are given three statements followed by three conclusions numbered I, II, III. You have to take the given statements to be true even if they seem to be at variance from the facts. Read all the conclusions. Then decide which of the given conclusions logically follows from the given statements?

 कथन : कुछ नदियाँ पहाड़ियॉ हैं। कोई पहाड़ी टेक्सी नहीं हैं। सभी टैक्सियाँ बसें हैं। निष्कर्ष : I. कुछ बसें नदियाँ हैं। II. कुछ टैक्सियॉ नदियॉ हैं। III कोई बस नदी नहीं हैं।

 Statements : Some rivers are hills. No hill is taxi. All taxis are buses. Conclusions: I. Some buses are rivers. II. Some taxis are rivers. III No bus is river.

(a) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता हैं। None of the conclusions follows.

(b) केवल निष्कर्ष I अनुसरण नहीं करता हैं। Only conclusion I not follow.

(c) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता हैं। Only conclusion III follows.

(d) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष III अनुसरण करता हैं। Either conclusion I or conclusion III follows.

[ANS] d

[Q] 6 वर्ष पूर्व दया की आयु नमन की आयु से 18 वर्ष अधिक थी। यदि उनकी वर्तमान आयु का कुल योग 30 वर्ष हो तो 6 वर्ष पूर्व दया की आयु कितनी थी ?

6 years ago Dayas age was 18 years more than Namans age. If the sum of their present ages is 30 years, then what was Dayas age 6 years ago?

(a) 17 वर्ष 17 years

(b) 21 वर्ष 21 years

(c) 19 वर्ष 19 years

(d) 18 वर्ष 18 years

[ANS] d

[Q] यदि A का अर्थ हैं ‘+’ M का अर्थ हैं X, 0 का अर्थ हैं ^»* G का अर्थ हैं ‘से अधिक’ और L का अर्थ हैं ‘से कम’ तो निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प तार्किक रूप से सही हैं?

 If A means + M means X, 0 means ÷ G means more than and L means less than then which of the following options is logically correct Are?

(a) 1 8 0 6 A 8 L 4 A 6 0 2

(b) 1 8 0 9 A 6 L 8 A 6 M 2

(c) 1 8 A 6 M 2 L 3 M 3 A 4

(d) 1 8 0 2 A I G 4 M 2 A 6

[ANS] b

[Q] निम्न प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।

 In the following questions, from the given alternatives, find the number that comes in place of the question mark (?)

(a) 66

(b) 72

(c) 61

(d) 78

[ANS] b

[Q] निर्देश : (56-57) निम्नलिखित जानकारी को ध्यान को पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उतर दीजिए – P, Q, R, S, T, V और W तीन बसों A, B व C में इस तरह यात्रा कर रहे हैं कि इनमें से किसी भी बस में कम से कम दो लोग हैं। इनमें से प्रत्येक को अलग भोजन पसन्द हैं यथा पंजाबी, राजस्थानी, बंगाली, महाराष्ट्रीय, गुजराती, कश्मीरी और उडिया लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में। Q बस B में T के साथ यात्रा कर रहा हैं। T को उडिया भोजन पसन्द हैं बस A में यात्रा में करने वालों को पंजाबी या महाराष्ट्रीय भोजन पसंद नहीं हैं जिसे राजस्थानी भोजन पसन्द हैं, वह W के साथ बस C में यात्रा कर रहा हैं। जिसका पसन्दीदा भोजन गुजराती हैं वह T या W के साथ एक ही बस में यात्रा नहीं कर रहा हैं। P बस B में यात्रा नहीं कर रहा हैं। P को कश्मीरी भोजन पसंद है S और V एक ही बस में यात्रा कर रहे है V को बंगाली भोजन पसन्द नहीं हैं। जिसे महाराष्ट्रीय भोजन पसन्द हैं वह बस B में यात्रा नहीं कर रहा है।

 Directions : (56-57) Read the following information carefully and answer the questions given below – P, Q, R, S, T, V and W are traveling in three buses A, B and C in such a way that at least two people are in any of these buses. Each of them likes different food viz. Punjabi, Rajasthani, Bengali, Maharashtrian, Gujarati, Kashmiri and Udiya but not necessarily in the same order. Q is traveling with T in bus B. T likes Udiya food. Those traveling in bus A do not like Punjabi or Maharashtrian food. The one who likes Rajasthani food is traveling with W in bus C. The one whose favorite food is Gujarati is not traveling in the same bus with T or W. P is not traveling in bus B.P likes Kashmiri food. S and V are traveling in same bus. V does not like Bengali food. The one who likes Maharashtrian food is not traveling in Bus B.

 निम्न में से कौन सा संयोजन सही हैं ?

 Which of the following combinations are correct?

(a) A-V गुजराती A-V Gujarati

(b) B-S बंगाली B-S Bengali

(c) C-W पंजाबी C-W Punjabi

(d) सभी गलत हैं। All are wrong.

[ANS] d

[Q] S का पसन्दीदा भोजन कौन-सा हैं ?

What is the favorite food of S?

(a) महाराष्ट्रीय Maharashtrian

(b) बंगाली Bengali

(c) राजस्थानी Rajasthani

(d) कश्मीरी Kashmiri

[ANS] a

[Q] नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके नीचे तीन कथन I, II, और III दिए गए हैं कोड भाषा में ‘gone’ कैसे लिखा जाता हैं?

 In each question below is given a question followed by three statements numbered I, II and III. How is gone written in code language?

 (I) कोड भाषा में gone are the days को da na ta pi लिखा जाता हैं।

 (II) कोड भाषा में few days are there को ka ta na da लिखा जाता हैं।

 (III) कोड भाषा में the new book is good को ja sa pi ra ni

(a) I और II

(b) I और III

(c) II और III

(d) I, II और III

[ANS] d

[Q] निम्नलिखित आरेख में एक-दूसरे से संयुक्त त्रिभुज, वर्ग एवं वृत्त को दर्शाया गया हैं जो कि क्रमशः ग्रामीण, मेधावी एवं विद्यार्थी वर्गो का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। निम्न आरेख में अंकित A से G क्षेत्र में कौन-सा क्षेत्र ऐसा हैं जो कि ऐसे ग्रामीण विद्यार्थियों को निरूपित करता हैं। जो कि मेधावी नहीं हैं ?

 In the following diagram, triangle, square and circle are shown connected to each other, which are representing rural, brilliant and student classes respectively. Which of the following are the regions in the region marked A to G that represent such rural students. who are not brilliant?

(a) D

(b) A

(c) B

(d) G

[ANS] a

[Q] निम्नलिखित @, ©, *, #  और % प्रतीको को नीचे बताए अनुसार निम्नलिखित अर्थों में प्रयोग किया जाता हैं।

 The following symbols @, ©, *, # and % are used with the following meanings as described below.

P     Q का अर्थ हैं, P, Q  से या तो बड़ा हैं या बराबर हैं।

P     Q का अर्थ हैं, P, Q से या तो छोटा हैं या बराबर हैं।

P     Q का अर्थ हैं, P, Q से न बड़ा हैं न छोटा हैं।

P     Q का अर्थ हैं, P, Q के न तो बराबर हैं न छोटा हैं।

P     Q का अर्थ हैं,  P,Q के न तो बराबर हैं न बड़ा हैं।

P      Q means P is either greater than or equal to Q.

P      Q means P is either less than or equal to Q.

P      Q means P is neither greater nor smaller than Q.

P      Q means, P is neither equal to nor smaller than Q.

P      Q means, P is neither equal nor greater than Q

कथन  – M # j , j © k, K % R   

निष्कर्ष – ( i ) R # J   ( ii )  R # M

Statement   – M # 1, 1 ©, k,  K %  R

Conclusion  – ( i ) R # J   ( ii ) R # M       

उत्तर दीजिए

answer –

 (a) केवल निष्कर्ष I सत्य हैं। Only conclusion I is true.

(b) केवल निष्कर्ष II सत्य हैं। Only conclusion II is true.

(c) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य हैं। Either conclusion I or conclusion II is true.

(d) न तो निष्कर्ष I और नहीं निष्कर्ष II सत्य हैं। Neither conclusion I nor conclusion II is true.

[ANS] a

[Q] आप कार्यालयाध्यक्ष हैं। कुछ मकान कार्यालय कर्मियों को आवंटित करने के लिए सुरक्षित रखे गए हैं और आपको इस मामले में विवेकाधिकार प्राप्त है। मकानों के आवण्टन के लिए कुछ नियम आपके द्वारा बनाए गए हैं और उन्हें सार्वजनिक कर दिया गया है। आपका निजी सचिव, जो आपके बहुत निकट है, आपके पास आता है और पैरवी करता है कि उसके पिता गम्भीर रूप से बीमार हैं, अतः उसे मकान के आवण्टन में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। कार्यालय सचिवालय नियमानुसार इस प्रार्थना का परीक्षण कर उसके अनुरोध को ठुकरा देता है और नियमानुसार प्रक्रिया अपनाने की संस्तुति करता है। आप अपने निजी सचिव को नाराज नहीं करना चाहते। इन परिस्थितियों में, आप क्या करेंगे

You are the head of the office. Some houses have been reserved for allotment to office workers and you have discretion in the matter. Certain rules for allotment of houses have been framed by you and have been made public. Your personal secretary, who is very close to you, comes to you and pleads that his father is seriously ill, so he should be given priority in the allotment of the house. The Office Secretariat examines this request as per the rules and rejects his request and recommends adopting the procedure as per the rules. You dont want to annoy your personal secretary. Under these circumstances, what would you do?

(a) उसे अपने कमरे में बुलाएँगे और व्यक्तिगत रूप से स्पष्ट करेंगे कि आवण्टन क्यों नहीं किया जा सकता Call him to your room and explain personally why the allotment cannot be made

(b) उसकी वफादारी जीतने के लिए उसे मकान आवण्टित कर देंगे Will allot a house to him to win his loyalty

(c) यह सिद्ध करने के लिए आप निष्पक्ष हैं और आप किसी के साथ पक्षपात नहीं करते, कार्यालय टिप्पणी से सहमति व्यक्त करेंगे। Agree with the Office Comment to prove that you are impartial and do not discriminate against anyone.

(d) फाइल अपने पास पड़े रहने देंगे और कोई आदेश नहीं देंगे Will leave the file with you and will not give any order

[ANS] a

[Q] आप एक सरकारी अधिकारी हैं और हाल ही में एक माओवादी क्षेत्र में स्थानान्तरित कर दिए गए हैं। जैसे ही, आपने कार्यभार सम्भाला, आप पाते हैं कि आपके सहकर्मियों में से एक माओवादियों को गुप्त सूचनाएँ उपलब्ध करवा रहा है और उसके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। जाँच करने पर, आप पाते हैं कि वह इसके लिए घूस लेता है, आप

You are a government official and have recently been transferred to a Maoist area. As soon as you take over, you find that one of your colleagues is providing secret information to the Maoists and no action is being taken against him. Upon investigation, you find that he takes bribes for this, you

(a) ((A) उससे बात करेंगे और समझाने की कोशिश करेंगे कि वह सही काम नहीं कर रहा है। उसने यदि यह काम जारी रखा तो आप उच्चस्थ अधिकारी से उसकी शिकायत करने की उसे चेतावनी देंगे Talk to him and try to explain that he is not doing the right thing. If he continues this work then you will warn him to complain to the higher authorit

(b) ((B) अपने उच्च अधिकारी को शीघ्र ही इसके बारे में बताएँगे Will inform your superior officer about these soon

(c) ((C) प्रमाणों सहित एक लिखित शिकायत तैयार करेंगे और अपने उच्चाधिकारियों को इसे सौंपेंगे Prepare a written complaint with evidence and submit it to your superiors

(d) ((D) पूरी तरह से उसकी अवहेलना करेंगे, क्योंकि यह आपका काम नहीं है Completely disregard it, because it is not your job

[ANS] a

[Q] जब आप अपने कार्यालय के सभा कक्ष के पास से गुजर रहे होते हैं और आप देखते हैं कि सभी पंखे चल रहे हैं व लाइटें जल रही हैं, जबकि सभा कक्ष में कोई नहीं है। आप क्या करेंगे?

When you are passing near the meeting room of your office and you see that all the fans are running and the lights are on while there is no one in the meeting room. What would you do?

(a) ((A) प्रभारी अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे Will report to the officer-in-charge

(b) ((B) चपरासी को पंखे व लाइटें बन्द करने के लिए कहेंगे  Ask the peon to switch off the fans and lights.

(c) आप स्वयं पंखे व लाइटें बन्द कर देंगे You yourself will turn off the fans and lights

(d) आप कुछ नहीं करेंगे और चले जाएँगे यह सोचते हुए कि यह आपका काम नहीं है You will do nothing and leave thinking it is not your job

[ANS] b

[Q] केदारनाथ-बद्रीनाथ में तीव्र बाढ़ ने शहर के नागरिकों में दहशत फैला दी है। एक वरिष्ठतम अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों से सम्बन्धित इन कथनों पर ध्यान दे 1. वरिष्ठ अधिकारियों को जनता में विश्वास पुनर्बहाल करने के लिए विस्तृत दौरों पर निकलना चाहिए। 2. राहत सामग्री का वितरण किया जाना चाहिए तथा उसके बाद मलबों को हटाने का कार्य किया जाना चाहिए। 3. सम्पत्ति के नुकसान के आकलन को प्राथमिक स्तर पर रखना चाहिए। उपरोक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

Intense floods in Kedarnath-Badrinath have spread panic among the citizens of the city. Pay attention to these statements regarding instructions given by a senior most officer. 1. Senior officials should go on extensive tours to restore public confidence. 2. Relief material should be distributed followed by debris removal. 3. Assessment of damage to property should be kept at the primary stage. Which of the above statement(s) is/are correct?

(a) केवल 3 only 3

(b) केवल 1 only 1

(c) केवल 2 only 2

(d) ये सभी All these

[ANS] b

[Q] आप बोधगया में हुए सीरियल बम विस्फोट स्थल पर हैं और आप उन लोगों में से हैं, जो घायल नहीं हुए हैं। एक त्वरित अनुक्रिया के रूप में आपकी पहली प्राथमिकता क्या होगी?

 You are at the Bodh Gaya serial bomb blast site and you are among those who have not been injured. What would be your first priority as a quick response?

(a) पुलिस को बुलाना calling the police

(b) अपनी खुद की सुरक्षा को सुनिश्चित करना Ensuring your s own safety

(c) एम्बुलेंस को बुलाना Calling an ambulance

(d) घायलों की सहायता करना to help the injured

[ANS] c

[Q] एक लोक सेवक में निम्नलिखित में से कौन-सा अन्तर्वैयक्तिक कौशल होना अनिवार्य है? 1. समस्या समाधान और निर्णय करना । 2. संज्ञानात्मक और विश्लेषणात्मक योग्यताएँ । 3. पहल करना और बहुकार्य करना । 4. प्रभावशीलता और दृद निश्चयता ।

 Which of the following interpersonal skills is a must in a public servant? 1. Problem solving and decision making. 2. Cognitive and analytical abilities. 3. Taking initiative and multitasking. 4. Effectiveness and perseverance.

(a) 1, 2 और 4

(b) 2, 3 और 4

(c) 1, 3 और 4

(d) 1, 2 और 3

[ANS] d

[Q] किसी भी प्रकार के सम्प्रेषण में निम्नलिखित सम्मिलित हैं – 1. एक प्रेषणकर्ता 3. एक वाक्य 2. एक सन्देश 4. एक प्राप्तकर्ता

Any type of communication includes the following: 1. a dispatcher 3. a sentence 2. a message 4. A Recipient

(a) 1, 3 और 4

(b) 1, 2 और 3

(c) 1, 2 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4

[ANS] c

[Q] आप एक ऑटोमोबाइल कम्पनी में कार्यरत हैं। आपने एक दक्ष तकनीक खोजी एवं विकसित की है, परन्तु बैठक में आपके बॉस ने घोषणा की कि यह तकनीक उसके बेटे ने विकसित की है। आप ऐसे में क्या करेंगे?

You are working in an automobile company. You have discovered and developed an efficient technique, but in the meeting your boss announces that this technique was developed by his son. What would you do like this?

(a) नौकरी छोड़कर चले जाएँगे Will leave the job

(b) चिल्लाकर सभी को बताएँगे कि यह तकनीक आपने खोजी है Shout and tell everyone that you have discovered this technique

(c) अपने सहकर्मियों को बुलाकर स्पष्ट करेंगे कि यह तकनीक आपने बनाई है Will call your colleagues and explain that you have made this technique

(d) अपने बॉस से उनके झूठ का कारण पूछेंगे और भविष्य के लिए सतर्क रहकर योजना बनाएँगे Ask your boss the reason for his lies and plan carefully for the future

[ANS] d

[Q] आप एक उप जिलाधिकारी हैं। आपके क्षेत्र का एक BDO आपसे सहयोग नहीं कर रहा है। वह जिलाधिकारी का सम्बन्धी है। वह कोई काम नहीं करता है तथा हमेशा अपना प्रभाव दिखाने की कोशिश करता है। आप क्या करेंग

You are a Deputy Collector. A BDO in your area is not cooperating with you. He is related to the Collector. He doesnt do any work and always tries to show his influence. What would you do

(a) आप उसे धमकाकर सभी कार्य करवाएँगे You will make him do all the work by threatening

(b) मीटिंग में यह मामला उठाएँगे will raise the matter in the meeting

(c) वरिष्ठ अधिकारियों से उसकी शिकायत करेंगे complain to the superior officers

(d) आप उससे काम न करने का लिखित जवाब माँगेंगे You will ask him for a written answer for not working

[ANS] d

[Q] आप संघ लोक सेवा आयोग के साक्षात्कार बोर्ड के एक सदस्य हैं। उम्मीदवारों में से एक लगातार छत और जमीन की ओर देख रहा है। उसके सम्बन्ध में आप क्या निष्कर्ष निकालेंगे?

You are a member of the Interview Board of the Union Public Service Commission. One of the candidates is constantly looking towards the ceiling and the ground. What would you conclude about that?

(a) उदासीन मनोवृत्ति depressed attitude

(b) विश्वास की कमी Lack of confidence

(c) नापसन्द व्यक्ति Disliked person

(d) सम्मान का अभाव Lack of respect

[ANS] b

[Q] सही वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए।

(a) जागृत

(b) जाग्रति

(c) जाग्रित

(d) जाग्रत

[ANS] d

[Q] संजीव का सन्धि-विच्छेद है

(a) सं + जीव

(b) सम् + जीव

(c) सं: + जीवः

(d) संज + ईव

[ANS] b

[Q] दर्शन का तद्भव रूप है

(a) दरश

(b) दस्स

(c) दरसन

(d) दर्सन

[ANS] c

[Q] निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?

(a) पानी बरस रहा है।

(b) मैं गेहूँ पिसवाता हूँ।

(c) श्याम निबन्ध लिखता है।

(d) राम मोहन को रुला रहा है।

[ANS] a

[Q] उस ग्रन्थ में 500 पृष्ठ हैं इस वाक्य में उस शब्द है

(a) गुणवाचक विशेषण

(b) परिमाणवाचक विशेषण

(c) संकेतवाचक विशेषण

(d) व्यक्तिवाचक विशेषण

[ANS] c

[Q] सार्वनामिक विशेषण

(a) सर्वनाम के बाद आते हैं।

(b) क्रिया के बाद आते हैं।

(c) संज्ञा के पहले आते हैं।

(d) संज्ञा के बाद आते हैं।

[ANS] c

[Q] लहर किस प्रकार की संज्ञा है?

(a) समूहवाचक

(b) जातिवाचक

(c) भाववाचक

(d) व्यक्तिवाचक

[ANS] b

[Q] नीचे दिए गए वाक्यों में कारक बताइए झगड़ा मेरे और उसके मध्य में था ।

(a) करण कारक

(b) कर्म कारक

(c) सम्बन्ध कारक

(d) अधिकरण कारक

[ANS] c

[Q] वर्षा शब्द का उचित बहुवचन चुनिए ।

(a) वर्षाएँ

(b) वर्षाओं

(c) वर्षा

(d) वर्षागण

[ANS] c

[Q] निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द नित्य स्त्रीलिंग नहीं है ?

(a) मछली

(b) कोयल

(c) श्रीमती

(d) तितली

[ANS] c

[Q] धनंजय का पर्यायवाची शब्द है

(a) धन्वन्तरि

(b) धनद

(c) अर्जुन

(d) धर्मराज

[ANS] c

[Q] दानी का विलोम है

(a) देनदार

(b) अदानी

(c) कृपण

(d) दाता

[ANS] c

[Q] बे उपसर्ग का प्रयोग कहाँ अनुचित है?

(a) बेफिक्र

(b) बेफिजूल

(c) बेचारा

(d) बेरोकटोक

[ANS] b

[Q] निम्नलिखित में से किस शब्द में नी प्रत्यय नहीं लगा है ?

(a) शेरनी

(b) मोरनी

(c) नौकरानी

(d) कुटनी

[ANS] c

[Q] क्रोधाग्नि

(a) कर्मधारय

(b) द्विगु

(c) अव्ययीभाव

(d) तत्पुरुष

[ANS] a

[Q] निम्नलिखित में से मिश्र वाक्य है –

(a) मैंने एक आदमी देखा जो बहुत गरीब था।

(b) आकाश घर आया और उसने भोजन किया।

(c) भाषण समाप्त हुआ और सब लोग घर चले गए।

(d) राधा खाना खा रही है।

[ANS] a

[Q] जो आँखों के सामने घटित न हो

(a) अभिज्ञान

(b) अज्ञात

(c) परोक्ष

(d) अपरोक्ष

[ANS] c

[Q] निम्नलिखित में से किस मुहावरे का अर्थ असम्भव होना’ नहीं होगा ?

(a) चाँद पर थूकना

(b) खरगोश के सींग निकलना

(c) पानी से घी निकालना

(d) बालू से तेल निकालना

[ANS] a

[Q] निम्न में से कौन सा शब्द संज्ञा है ?

(a) अऊ

(b) तैं

(c) सुरूज

(d) बुड़ना

[ANS] c

[Q] इनमें से किस वाक्य में निश्चयवाचक सर्वनाम प्रयुक्त हुआ हैं?

(a) येह श्याम के बस्ता आय।

(b) ओमन स्कूल जावत हैं।

(c) वो टूरा जऊन कालि आय रहिस पढ़े मा कमजोर आय।

(d) येह बने टूरा ए

[ANS] d

[Q] इनमें से कौन सा तुलनात्मक विशेषण का प्रकार नहीं हैं।

(a) मूलावस्था

(b) पूर्वावस्था

(c) उत्तरावस्था

(d) उत्तमावस्था

[ANS] b

[Q] इनमें से क्रिया का कौन सा रूप छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रयुक्त नहीं होता।

(a) कर्तारि प्रयोग

(b) कर्माणि प्रयोग

(c) भावे प्रयोग

(d) सभी प्रयुक्त होते हैं।

[ANS] b

[Q] इनमें से कौन सा कालवाचक अव्यय हैं ?

(a) आजकालि

(b) बारी-बारी

(c) अवस्य

(d) पहिली

[ANS] a

[Q] इनमें से कौन सा संबोधन कारक हैं ?

(a) मा

(b) ला

(c) गा

(d) का

[ANS] c

[Q] इनमें से कौन सा शब्द छ.ग. भाषा में बहुवचन बनाने हेतु प्रयुक्त नहीं होता –

(a) कन

(b) ठन

(c) झिन

(d) सभी प्रयुक्त होते हैं

[ANS] d

[Q] छत्तीसगढ़ी भाषा में स्वतंत्र रूप से उपसर्गो की संख्या हैं।

(a) 11

(b) 13

(c) 15

(d) 19

[ANS] c

[Q] परसोइया शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय हैं –

(a) अइया

(b) वइया

(c) ओइया

(d) सोइया

[ANS] c

[Q] रंधनीकुरिया’’ शब्द में कौनसा समास हैं –

(a) कर्मधारय

(b) द्वंद

(c) बहुब्रीही

(d) तत्पुरूष

[ANS] d

[Q] मोर संग चलव रे, मोर संग चलव जी, वो गिरे थके हपटे मन, अउ परे डरे मनखे मन मोर संग चलव रे, मोर संग चलव गा अमरइया कस जुड़ छांव में, मोर संग बइठ जुड़ा लव प्रयुक्त पंक्तियों में कौन सा रस हैं –

(a) करूणा रस

(b) शृंगार रस

(c) रौद्र रस

(d) वीर रस

[ANS] d

[Q] छत्तीसगढ़ी भाषा में ‘‘आगी’’ शब्द का अर्थ है ?

(a) अगला

(b) प्रथम

(c) आगे

(d) आग

[ANS] d

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.

Categories

CGPSC

UPSC

C-SET

MATH’S

MAINS