[Q] निर्देश : Rs. 18, 000 मासिक आय वाले किसी व्यक्ति का मासिक बजट प्लान निम्न वृत्तारेख में दिया गया है । वृत्तारेख का अध्ययन करें और प्रश्न संख्या 1 से 5 के उत्तर दें ।
The monthly budget plan of a person earning Rs. 18,000 per month is given in the following pie chart. Study the pie diagram and answer question numbers
1 to 5. शिक्षा पर मासिक व्यय, किराये पर मासिक व्यय से कितना कम है ? The monthly expenditure on education is how much less than the monthly expenditure on rent?
a) ₹Rs. 250
b) ₹Rs. 200
c) ₹Rs. 750
d) ₹Rs. 500
[ANS] a
[Q] किराये पर व्यय विविध उद्देश्यों के लिए व्यय से कितना अधिक है?
By how much does the expenditure on rent exceed the expenditure for miscellaneous purposes?
a)
b)
c)
d)
[ANS] b
[Q] विविध पर मासिक व्यय, रुपयों में है
The monthly expenditure on miscellaneous in Rs is.
a) 2500
b) 3250
c) 2000
d) 3500
[ANS] c
[Q] भोजन पर मासिक व्यय, रुपयों में है
The monthly expenditure on food in Rs is.
a) 4000
b) 3250
c) 3500
d) 5250
[ANS] d
[Q] मासिक बचत शिक्षा पर मासिक व्यय से कितनी अधिक है ?
By how much is the monthly savings more than the monthly expenditure on education?
a) ₹Rs. 700
b) ₹Rs. 450
c) ₹Rs. 750
d) ₹Rs. 500
[ANS] c
[Q] विभाजन के एक योगफल में विभाजक, भागफल का 10 गुना और शेषफल का 5 गुना है। तदनुसार यदि उसमें शेषफल 40 हो, तो भाज्य कितना होगा?
In a sum of divisions, the divisor is 10 times the quotient and 5 times the remainder. Accordingly, if the remainder is 40, thenWhat will be the dividend?
a) 240
b) 440
c) 4040
d) 4000
[ANS] c
[Q] का मान ज्ञात कीजिए Find the value of
a) 4.0
b) 0.04
c) 0.4
d) 0.00004
[ANS] c
[Q] एक घड़ी को 20% लाभ पर बेचा जाता है यदि घड़ी के क्रय मूल्य तथा विक्रय मूल्य में से प्रत्येक को Rs. 100 कम कर दिया जाये, तो लाभ 5% कम हो जाता है, घड़ी का प्रारंभिक क्रय-मूल्य कितना है?
A watch is sold at a profit of 20% if the cost price and the selling price of the watch are each increased by Rs. 100 reduced the profit is reduced by 5%, what is the original cost price of the watch?
a) Rs. 450
b) Rs. 500
c) Rs. 550
d) Rs. 600
[ANS] b
[Q] एक नाव 6 घण्टे में प्रतिकूल प्रवाह में 24 किमी, और अनुकूल प्रवाह में 36 किमी. की दूरी तय करती है। यही नाव 36 किमी. प्रतिकूल प्रवाह में और 24 किमी, अनुकूल प्रवाह में तय करने के लिए 6 घण्टे और 30 मिनट लेती है, तो स्थिर पानी में नाव की गति होगी –
A boat covers 24 km in upstream and 36 km in downstream in 6 hours. This boat takes 6 hours and 30 minutes to cover 36 km in upstream and 24 km in downstream, then the speed of the boat in still water is speed will be
a) 15 किमी./ घण्टा 15 km/h
b) 12 किमी/घण्टा 12 km/h
c) 10 किमी/घण्टा 10 km/h
d) 4 किमी./ घण्टा 4 km/hr
[ANS] c
[Q] का मान है – The value of
a) 0.1
b) 10
c) 102
d) 103
[ANS] b
[Q] दो संख्याओं का अन्तर 1365 है. बड़ी संख्या का छोटी संख्या से भाग देने पर भागफल 6 तथा शेषफल 15 प्राप्त होता है. इन दोनों में से छोटी संख्या क्या है ?
The difference of two numbers is 1365. On dividing the larger number by the smaller number, the quotient is 6 and the remainder is 15. What is the smaller number out of these two?
a) 240
b) 270
c) 295
d) 360
[ANS] b
[Q] एक परीक्षार्थी ने 30% अंक प्राप्त किये तथा वह 108 अंकों से अनुतीर्ण रहा. दूसरे परीक्षार्थी ने 52% अंक प्राप्त किये जो उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंकों से 24 अधिक हैं. उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम कितने प्रतिशत अंक चाहियें ? A candidate obtained 30% marks and failed by 108 marks. The second candidate got 52% marks scored which is 24 more than the marks required to pass. what is the minimum percentage to pass ?
a)
b)
c)
d)
[ANS] d
[Q] नताशा ने अपने मासिक वेतन का 45% खरीदारी पर खर्च करने का निर्णय लिया. Rs. 11475 खर्च करने के बाद उसे ज्ञात हुआ कि यह धन उसके द्वारा खर्च किये जाने वाली राशि का 60% था. नताशा का वेतन कितना है ? Natasha decided to spend 45% of her monthly salary on shopping after spending Rs. 11475 she came to know that this money was 60% of the amount she had to spend. What is Natashas salary?
a) 29600
b) ₹38800
c) 42500
d) निर्धारित नहीं किया जा सकता Cannot be determined
[ANS] c
[Q] दो संख्याओं का लघुतम समापवर्त्य (LCM) 120 है और उनका महत्तम समापवर्तक (HCF) 10 हैं। तद्नुसार निम्न में से कौन-सी संख्या उन दोनों संख्याओं का योग हो सकती है? The least common common factor (LCM) of two numbers is 120 and their greatest common factor (HCF) is 10. Accordingly which of the following Can the number be the sum of those two numbers?
a) 140
b) 80
c) 60
d) 70
[ANS] d
[Q] दो व्यक्ति एक रेलवे लाईन के साथ-साथ एक ही दिशा में क्रमश: 3 किमी० / घण्टा तथा 6 किमी० / घण्टा की चाल से जा रहे हैं. उनके पीछे से आ रही एक रेलगाड़ी उन्हें क्रमश: 9 सैकण्ड तथा 10 सैकण्ड में पार कर जाती है इस रेलगाड़ी की चाल कितनी है ?
Two persons are walking along a railway line in the same direction at the speed of 3 km/hr and 6 km/hr respectively. . A train coming from behind crosses them in 9 seconds and 10 seconds respectively. What is the speed of this train? Is ?
a) 23.2 किमी०/घण्टा 23.2 km/h
b) 33 किमी०/घण्टा 33 km/hr
c) 35 किमी०/घण्टा 35 km/h
d) 40 किमी०/ घण्टा 40 km/hr
[ANS] b
[Q] किसी पिता तथा उसके पुत्र की आयु का योग 45 वर्ष है. 5 वर्ष पहले इनकी आयु का गुणनफल पिता की उस समय की आयु का चार गुना था. पिता तथा पुत्र की आयु क्रमश: है
The sum of the ages of a father and his son is 45 years. The product of their ages 5 years ago was 4 times the age of the father at that time.The ages of father and son are respectively
a) 35 वर्ष, 10 वर्ष 35 years, 10 years
b) 36 वर्ष, 9 वर्ष 36 years, 9 years
c) 37 वर्ष, 8 वर्ष 37 years, 8 years
d) 39 वर्ष, 6 वर्ष 39 years, 6 years
[ANS] b
[Q] एक वर्ग तथा एक आयत के क्षेत्रफल बराबर हैं. यदि आयत की लम्बाई वर्ग की प्रत्येक भुजा से 5 सेमी० अधिक हो तथा आयत की चौड़ाई वर्ग की प्रत्येक भुजा से 3 सेमी कम हो, तो आयत की परिमिति कितनी है ?
The areas of a square and a rectangle are equal. If the length of the rectangle is 5 cm more than each side of the square and If the breadth of the square is 3 cm less than each side, then what is the perimeter of the rectangle?
a) 17 सेमी० 17 cm
b) 36 सेमी० 36 cm
c) 30 सेमी० 30 cm
d) 34 सेमी० 34 cm
[ANS] d
[Q] राम 8% प्रति वर्ष की साधारण ब्याज दर पर कुछ राशि उधार लेता है और रहीम 5% प्रति वर्ष की साधारण व्याज दर पर Rs. 2,000 उधार लेता है। यदि 3 वर्ष के अंत में ब्याज बराबर हो, तो राम द्वारा उधार ली गयी राशि है-
Ram borrows some amount in simple interest at 8% per annum and Rahim borrows Rs 2,000 simple interest. at 5% per annum. If the interest is equal at the end of 3 years, then the amount borrowed by Ram is-
a) Rs. 2,000
b) Rs. ₹1,000
c) Rs.₹1,250
d) RS. 1,500
[ANS] c
[Q] यदि 3 पुरुष और 5 महिलाएँ एक काम को 8 दिन में कर सकते हैं, जबकि 2 पुरुष और 7 बच्चे उसी काम को 12 दिन में कर सकते हैं, तो कितनी महिलाएँ एक दिन में उतना काम कर सकती हैं जितना 21 बच्चे करेंगे ?
If 3 men and 5 women can do a piece of work in 8 days, while 2 men and 7 children can do the same work in 12 days, If we can, how many women can do as much work in a day as 21 children?
a) 20 महिलाएँ 20 women
b) 25 महिलाएँ 25 women
c) 10 महिलाएँ 10 women
d) 15 महिलाएँ 15 women
[ANS] c
[Q] एक आयताकार लकड़ी का टुकड़ा (6 सेमी x 9 सेमी x 12 सेमी०) विमाओ का है. इसे काटकर बराबर आयतन के घन बनाये गये हैं जिनकी संख्या पूर्ण है. ऐसे घनों की कम से कम संख्या कितनी होगी ?
A rectangular piece of wood is of dimensions (6 cm x 9 cm x 12 cm). It is cut into cubes of equal volume are whose number is complete. What is the least number of such cubes?
a) 6
b) 9
c) 24
d) 30
[ANS] c
[Q] एक कार किसी दूरी को 10 घण्टे में तय करती है. यदि इस यात्रा की आधी दूरी 40 किमी/घण्टा की चाल से तथा शेष आधी दूरी 60 किमी/घण्टा की चाल से पूरी को हो, तो यह कितनी दूरी है ?
A car covers a certain distance in 10 hours. If half of this journey is covered at a speed of 40 km/hr and the remaining half If the distance is covered at a speed of 60 km/h, then what is the distance?
a) 400 किमी० 400 km
b) 480 किमी० 480 km
c) 380 किमी० 380 km
d) 300 किमी० 300 km
[ANS] b
[Q] A एवं B की मासिक आय का अनुपात 6:5 है और इनका मासिक व्यय 4 : 3 के अनुपात में है। यदि प्रत्येक प्रति माह Rs. ₹400 की बचत करता है तो इनकी मासिक आय की राशि ज्ञात कीजिए।
The ratio of monthly income of A and B is 6:5 and their monthly expenditure is in the ratio of 4 : 3. If each saves per month Rs. 400 then find the amount of their monthly income.
a) ₹Rs. 2300
b) Rs. ₹2400
c) Rs. 2200
d) Rs. ₹2500
[ANS] c
[Q] तीन नल A, B तथा C एक टंकी को क्रमशः 12 घण्टे, 15 घण्टे तथा 20 घण्टे में भरते हैं. यदि A सदैव खुला रहे। तथा B और C को एक-एक घण्टे बारी-बारी खोला जाये, तो टंकी को भरने में कितना समय लगेगा? Three taps A, B and C fill a tank in 12 hours, 15 hours and 20 hours respectively. If A is always open. and B and C I are opened alternately one hour each, then how long will it take to fill the tank?
a) 7 घण्टे / hours
b)
c) 5 घण्टे / hours
d)
[ANS] a
[Q] एक क्रिकेट मैच में 6 खिलाड़ियों की औसत रन संख्या 36 थी, यदि इनमें से एक खिलाड़ी ने 16 रन बनाये हों, तो शेष खिलाड़ियों की औसत रन संख्या कितनी है ?
In a cricket match, the average run of 6 players was 36, if one of these players scored 16 runs, then the What is the average run of remaining players?
a) 24
b) 30
c) 36
d) 40
[ANS] d
[Q] 2 वर्षों के लिए 20% वार्षिक दर पर चक्रवृद्धि ब्याज पर दी गयी धनराशि पर Rs. 482 अधिक मिल जाएंगे यदि उसका ब्याज वार्षिक के स्थान पर अर्धवार्षिक गणना के आधार पर दिया जाए। तद्नुसार, वह धनराशि कितनी है?
On a sum of money lent at compound interest at 20% per annum for 2 years, Rs. ₹ 482 more will be found if its interest is taken half yearly Instead of annual, Accordingly, how much is that amount?
a) Rs. 30,000
b) ₹Rs. 40,000
c) Rs. 10,000
d) ₹Rs. 20,000
[ANS] d
[Q] यदि का मान होगा- If the value of
a)
b)
c)
d)
[ANS] a
[Q] यदि का मान होगा- If the value of
a) 2
b) 1
c)
d)
[ANS] a
[Q] बार चार्ट का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दें। एक कंपनी द्वारा उर्वरक का उत्पादन (1000 टन में) वर्ष भर में
Study the bar chart and answer the question based on it. Fertilizer production (in 1000 tonnes) by a company throughout the year पिछले वर्ष की तुलना में अधिकतम उत्पादन (प्रतिशत )किस वर्ष में हुआ था? In which year was the maximum production (per cent) as compared to the previous year
a) 2001
b) 1997
c) 1995
d) 1996
[ANS] d
[Q] 1997 से 1998 तक उर्वरकों के उत्पादन में प्रतिशत में गिरावट आई थी?
What was the percentage decline in the production of fertilizers from 1997 to 1998?
a) 33 (1/3)%
b) 2%
c) 25%
d) 21%
[ANS] c
[Q] 1996 और 1997 के औसत उत्पादन में निम्न जोड़े के औसत उत्पादन के बराबर क्या था
What was the average production of the following pair in the average production of 1996 and 1997 equal to?
a) 2000 and 2001
b)1999 and 2000
c) 1998 and 2000
d) 1995 and 2001
[ANS] d
[Q] यदि वीनस, मरकरी से अधिक चमकदार है, मरकरी, जुपीटर से अधिक चमकदार नहीं है और जुपीटर, वीनस से अधिक चमकदार है, किन्तु प्लूटो से अधिक चमकदार नहीं है, तो सबसे अधिक चमकदार कौन है ?
If Venus is brighter than Mercury, Mercury is not brighter than Jupiter and Jupiter is brighter than Venus. is, but not more brighter than Pluto, then which is the most brighter ?
a) जुपीटर Jupiter
b) मरकरी Mercury
c) प्लूटो Pluto
d) वीनस Venus
[ANS] c
[Q] निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार क्रम में रखें –
(1) Inventory (2) Involuntary (3) Invisible (4) Invariable (5) Investigate Arrange the following words according to the English dictionary – (1) Inventory (2) Involuntary (3) Invisible (4) Invariable (5) Investigate
a) 4,2,5,3,1
b) 4,5,1,3,2
c) 2,5,4,1,3
d) 4,1,5,3,2
[ANS] d
[Q] यदि किसी सांकेतिक भाषा में THRIVES को SIUHRDU लिखा जाता है, तो SOULFUL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा ?
If in a code language THRIVES is written as SIUHRDU, how will SOULFUL be written in that language?
a) VPTKKTE
b) VPTKETK
c) TPVKKTE
d) TNRKMVG
[ANS] a
[Q] निम्नलिखित प्रश्न में चार अक्षर-युग्म दिए गए हैं। चार में से कोई तीन किसी प्रकार समान हैं। अत: उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है जो इस समूह में नहीं आता है ?
In the following question four letter-pairs are given. Any three out of four are alike in some way. so they form a group Is. Which is the one which does not come in this group?
a) ZVRN
b) UQMJ
c) SOKG
d) TPLH
[ANS] b
[Q] निम्नलिखित प्रश्न में चिह्न (::) के बाईं ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिह्न (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी वही सम्बन्ध है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए ।पुस्तक : समालोचक : : भवन : ?
In the following question, two words are given on the left side of the sign (::), which are related in some way, exactly the same relationship exists between the word given to the right of the relation mark (::) and any one of the alternatives given below it.the same Choice is your answer. Select the correct option.Book : Critic : : Building : ?
a) मूल्य निर्धारक Value Determinant
b) भारमापक weight scale
c) ठेकेदार Contractor
d) अभियन्ता Engineer
[ANS] d
[Q] a _ _ dba __ __ bcad __ __ da _ _cd
a) bccdbcab
b) abcddcba
c) aabbccdd
d) cbcddcba
[ANS] a
[Q] निम्न प्रश्न में कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी ? Which of the following answer figures will complete the pattern in the question figure? प्रश्न आकृति उत्तर आकृतियाँ question shape answer shape
a)
b)
c)
d)
[ANS] a
[Q] एक फोटो में महिला की ओर संकेत करते हुए राम ने कहा, “वह मेरे दादा के इकलौते पुत्र की लड़की की लड़की है।” वह महिला राम की रिश्ते में क्या है?
Pointing to the woman in a photograph, Ram said, “She is the daughter of the daughter of the only son of my grandfather.”Who is that woman in Rams relation?
a) बहन sister
b) मामी aunt
c) भाँजी niece
d) चचेरी बहन cousin
[ANS] c
[Q] नीचे दी गई आकृति में कितने वर्ग हैं? How many squares are there in the figure given below?
a) 22
b) 20
c) 18
d) 16
[ANS] c
[Q] निर्देश (40-44) निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। चार परिवारों ने बनारसी बाग में पिकनिक मनाने का निर्णय किया तथा सहमति से वहीं पर, पिकनिक से पहले एकत्र हुए। एक परिवार में कोई बच्चा नहीं है, जबकि अन्य परिवारों में कम-से-कम एक बच्चा है। बच्चे वाले परिवारों को कम-से-कम एक बच्चे को पिकनिक पर लाना है। परिवारों के बारे में निम्नलिखित जानकारी प्राप्त है (i) परिवार जिसमें दो बच्चे हैं, उस परिवार से पहले आया, जिसके कोई बच्चा नहीं है। (ii) D, जिसके कोई बच्चा नहीं है वह C के परिवार से पहले आया । (iii) P तथा उसकी पत्नी सबसे आखिर में अपने इकलौते बच्चे के साथ आए। (iv) Q, B का पति नहीं है। (v) Q तथा S पिता है। (vi) C तथा A की बेटियाँ एक ही स्कूल में जाती हैं। (vii) B, D से पहले आया/आई तथा वहाँ A के पहुँचने पर, A से मिली/मिला। (vii) R सबसे दूर रहता है तथा वह एक अच्छा गायक है। (ix) S ने बताया कि उसका बेटा परीक्षा की वजह से नहीं आ सका। Directions (40-44) Read the following passage and answer the questions based on it. Four families decided to have a picnic in Banarasi Bagh and agreed to gather there before the picnic. One family has no children, while other families have at least one child. families with children have to taken at least one child on picnic. The following information is available about the families (i) The family which has two children came before the family which has no child. (ii) D, who has no children, comes before Cs family. (iii) P and his wife came last with their only child. (iv) Q is not the husband of B. (v) Q and S are fathers. (vi) The daughters of C and A go to the same school. (vii) B came before D and met A when A reached there. (vii) R lives farthest and he is a good singer. (ix) S told that his son could not come due to examination. 40. महिलाओं में कौन तीसरे नम्बर पर आया ? Who came third among women?
a) A
b) C
c) B
d) D
[ANS] b
[Q] कौन-सा पति-पत्नी का सही जोड़ा है ?
Which is the right pair of husband and wife?
a) S तथा D
b) P तथा C
c) Q तथा C
d) S तथा A
[ANS] c
[Q] किनकी बेटियाँ एक ही स्कूल में जाती हैं ?
Whose daughters go to the same school?
a) Q तथा R
b) P तथा R
c) P तथा Q
d) Q तथा S
[ANS] b
[Q] किसके परिवार में निश्चित रूप से एक से अधिक बच्चे हैं? Whose family definitely has more than one child?
a) P
b) R
c) s
d) Q
[ANS] c
[Q] आदमियों में कौन दूसरे नम्बर पर आया ? Who came second among the men?
a) P
b) Q
c) R
d) s
[ANS] c
[Q] नीचे चित्र में, वृत्त P मेहनती लोगों को निरूपित करता है, वृत्त Q बुद्धिमान लोगों को निरूपित करता है, वृत्त R सच्चे लोगों को निरूपित करता है और वृत्त S ईमानदार लोगों को निरूपित करता है। कौन-सा क्षेत्र ऐसे व्यक्तियों को निरूपित करता है जो बुद्धिमान, ईमानदार और सच्चे हैं, किन्तु मेहनती नहीं हैं ? In the figure below, circle P represents hardworking people, circle Q represents intelligent people, circle R represents truthful People represents and circle S represents honest people. Which region represents people who are Intelligent, honest and truthful, but not hardworking?
a) 6
b) 7
c) 8
d) 11
[ANS] a
[Q] निम्नलिखित प्रश्न में ★, $, #, δ और % प्रतीकों का नीचे बताए अनुसार अर्थों में प्रयोग किया गया है। P $ Q का अर्थ है P, Q से न तो बड़ा है और न ही छोटा है। P δ Q का अर्थ है P, Q से न तो बड़ा है और न ही बराबर है। P % Q का अर्थ है P, Q से न तो छोटा है और न ही बराबर है। P★ Q का अर्थ है P, Q से छोटा नहीं है। P # Q का अर्थ है P, Q से बड़ा नहीं है । अब निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए पता लगाइए कि उनके नीचे दिए गए निष्कर्ष I, II, III और IV में से कौन-सा/से निश्चित रूप से सत्य है/हैं। कथन –
FδW, W $ V, V % B, B★D निष्कर्ष I. F δB II. D δ V III. V% F IV. W%D In the following question, the symbols ★, $, #, δ and % are used with the following meanings as indicated below. P $ Q means P is neither greater than nor smaller than Q. P δ Q means P is neither greater than nor equal to Q. P % Q means P is neither smaller than nor equal to Q. P★ Q means P is not smaller than Q. P # Q means P is not greater than Q. Now in the following questions assuming the given statements to be true, find out which of the conclusions numbered I, II, IIIand IV follows them.Which of the following is/are definitely true? Statements Fδ W, W $ V, V % B, B★D Conclusions I. F δB II. D δ V III. V%F IV. W%D
a) केवल निष्कर्ष । सत्य है Conclusion I is true
b) निष्कर्ष I, I I और III सत्य हैं Conclusions I, II and III are true
c) निष्कर्ष I, II और IV सत्य हैं Conclusions I, II and IV are true
d) निष्कर्ष II, III और IV सत्य हैं Conclusions II, III and IV are true
[ANS] d
[Q] निम्नलिखित प्रश्न में दी गई श्रृंखला का अगला अंक ज्ञात कीजिए। 7, 12, 22, 42, 82, ?
In the following question, find the next number of the given series. 7, 12, 22, 42, 82, ?
a) 143
b) 173
c) 162
d) 183
[ANS] c
[Q] कथन कुछ किताबें फाइलें हैं। सभी फाइलें डिस्क हैं। कुछ डिस्क बोर्ड हैं। सभी बोर्ड चाबियाँ हैं। निष्कर्ष I. कुछ किताबें चाबियाँ हैं। II. कोई किताब चाबी नहीं है। III. कुछ डिस्क चाबियाँ हैं।
Statements – Some books are files. All files are disks. Some discs are boards. All boards are keys. Conclusions I. Some books are keys. II. No book is key. III. Some discs are keys.
a) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है Only conclusion III follows
b) निष्कर्ष I और III अनुसरण करते है Conclusions I and III follow
c) या तो निष्कर्ष I या II और निष्कर्ष III अनुसरण करते हैं Either conclusion I or II and conclusion III follow
d) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं All conclusions follow
[ANS] c
[Q] नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनके आगे दो निष्कर्ष । और ।। निकाले गए हैं। आपको विचार करना है कि दोनों कथन सत्य हैं, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत हों। आपको निर्णय करना है कि दिए गए कथनों में से किससे निश्चित रूप से सही निष्कर्ष निकाला जा सकता है ? अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए |
Given below are two statements followed by two conclusions.. You have to consider that both thestatements are true, even if they appear to be at variance from commonly known facts. You have to decide which of the given statements definitely help to derive correct conclusion . Specify your answer.
कथन -पाकिस्तान ने एक अन्तर्मुखी प्रकार की नाभिकीय युक्ति का विस्फोट किया है। कथन -संयुक्त राज्य अमेरिका नियमित रूप से पाकिस्तान को अस्त्र-शस्त्रों की पूर्ति करता है। निष्कर्ष- I. यह युक्ति संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा भेजी गई थी। II. पाकिस्तान के वैज्ञानिक नाभिकीय प्रयोग कर रहे हैं।
Statement – Pakistan detonated an inward type nuclear device Statement- The United States regularly supplies arms and ammunition to Pakistan. . Conclusions- I. The device was sent by the United States of America. II. Pakistani scientists are doing nuclear experiments. उत्तर दीजिए give answer
a) केवल निष्कर्ष । का पालन हुआ है Only Conclusion I follows
b) केवल निष्कर्ष II का पालन हुआ है Only conclusion II follows
c) निष्कर्ष I और II दोनों का पालन हुआ है Both conclusion I and II follow
d) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II का पालन हुआ है Neither conclusion I nor conclusion II follows
[ANS] b
[Q] निम्नलिखित प्रश्न में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिए गए हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए मूल शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है। उस विकल्प को चुनिए।
CATEGORIZATION In the following question one word is given followed by four options. Out of the four options, there is only one option which Cannot be formed from the letters of the given root word. Select that option. CATEGORIZATION
a) ORIENT
b) TIGER
c) GRANITE
d) NEGATIVE
[ANS] d
[Q] निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आने वाली संख्या या अक्षर को ज्ञात कीजिए । In the following question, find the number or letter which should come in place of the question mark (?) from the given alternatives.
a) Y
b) O
c) D
d) G
[ANS] c
[Q] P का अर्थ से विभाजित किया गया, R का अर्थ से गुणा किया गया, T का अर्थ में जोड़ा गया और W का अर्थ से घटाया गया है, तो 60 T 48 P 8 W 6 R 9 = ? P means divided by, R means multiplied by, T means added to and W means subtracted from gone, so 60 T 48 P 8 W 6 R 9 = ?
a) 12
b) 13
c) 22
d) 24
[ANS] a
[Q] मनोज को ठीक से याद है कि उसकी माता का जन्मदिन मार्च की 14 के बाद, किन्तु 17 से पहले है, जबकि उसकी बहन को ठीक से याद है कि उनकी माता का जन्मदिन मार्च की 15 के बाद, किन्तु 19 से पहले है। इनकी माता का जन्मदिन कब है ?
Manoj correctly remembers that his mothers birthday is after 14th but before 17th of March, while his sisters birthday is Exactly He remembers that his mothers birthday is after 15th but before 19th of March. When is his mothers birthday?
a) 14
b) 16
c) 17
d) 18
[ANS] b
[Q] किसी घड़ी की मिनट की सूई 63 मिनट के अन्तराल के बाद घण्टे की सूई के आगे आ जाती है, तो बताइए दिन में घड़ी कितना आगे या पीछे होती है? If the minute hand of a clock comes in front of the hour hand after an interval of 63 minutes, then tell how much the clock go Forward or backward during the day.?
a) 54 मिनट (आगे) 54 minutes (forward)
b) 56 मिनट (आगे) 56 minutes (forward)
c) 53 मिनट (पीछे) 53 minutes (back)
d) 53 मिनट (आगे) 53 minutes (forward)
[ANS] b
[Q] नीचे एक ही पासे के तीन प्रारूपों को दर्शाया गया है। इस पासे में 1 बिन्दु वाले फलक के विपरीत फलक पर कितने बिन्दु होंगे? Shown below are three variations of the same dice. How many dots will be there on the face opposite to the face with 1 dot in this dice?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 6
[ANS] d
[Q] निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। H 9 3 P $ K E % 4 F R 1 U @ W G 2 M I 5 B Q Z 6 © * N δ 8 V J उपरोक्त व्यवस्था से सभी प्रतीक और संख्याएँ निकाल दी जाएँ, तो निम्नलिखित में से कौन-सा दाएँ से चौदहवाँ होगा?
Study the following arrangement carefully and answer the questions given below. H 9 3 P $ K E % 4 F R 1 U @ W G 2 M I 5 B Q Z 6 © * N δ 8 V J If all the symbols and numbers are dropped from the above arrangement, then which of the following will be fourteenth from the right?
a) M
b) K
c) W
d) E
[ANS] d
[Q] किसी परिवार में सात सदस्य हैं जिसमें दो विवाहित जोड़े हैं। T, M का बेटा और K का पोता है। M एक विधुर है। M और R भाई हैं और W, J की बहू है, जोकि R की माँ और D की दादी है, तो बताइए कि D, M से किस प्रकार सम्बन्धित है ? There are seven members in a family in which there are two married couples. T is the son of M and grandson of K. M is awidower. M and R are brothers and W is daughter-in-law of J, who is mother of R and grandmother of D, then how is D is related to M?
a) पुत्र son
b) दामाद son-in-law
c) भतीजा/भतीजी nephew/niece
d) भाई brother
[ANS] c
[Q] स्थान K राजधानी P से उत्तर-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है। R एक अन्य स्थान K से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है। M एक अन्य स्थान R से उत्तर-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है। T एक अन्य स्थान M से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है। T स्थान P से किस दिशा में स्थित है ? Place K is 2 km away from capital P in the north-west direction. R is in another place 2 km in south-west direction from K. M is in another place 2 km away from R in the north-west direction. T is located 2 km away in south-west direction from M . T is in which direction from place P ?
a) दक्षिण-पश्चिम South-West
b) उत्तर-पश्चिम North-West
c) पश्चिम West
d) उत्तर North
[ANS] c
[Q] निर्देश दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए । आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H पूर्व से पश्चिम की ओर एक सरल रेखा में बैठे हैं। कुछ का मुख उत्तर दिशा की ओर है और कुछ का मुख दक्षिण दिशा की ओर है। H, C के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठता है और उसका मुख दक्षिण दिशा की ओर है। F किसी एक छोर पर बैठा है और उसका मुख उत्तर दिशा की ओर है। B और G का मुख समान दिशा में है और उनके बीच बैठे व्यक्ति का मुख उनसे विपरीत दिशा में है। A बाएँ छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है और उसका मुख दक्षिण दिशा की ओर है। A, E के समीप बैठा है और उनका मुख विपरीत दिशाओं में है। D, B के दाईं ओर बैठा है और इन दोनों का मुख समान दिशा में है। C का मुख उत्तर दिशा की ओर है। A और D पड़ोसी नहीं हैं। H के पड़ोसियों का मुख समान दिशा में है तथा जिस दिशा में H का मुख है, उसके विपरीत है। E, A के दाईं ओर बैठा है। Study the given information carefully and answer the questions based on it.Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting in a straight line from east to west. Some are facing north and Some are facing south. H sits third to the left of C and faces south. F sits at one of the ends and his faces towards north. B and G face the same direction and the person sitting between them faces in the opposite direction. A sits third from the left end and faces south. A sits adjacent to E and faces opposite in the directions. D sits to the right of B and both of them are facing the same direction. C is facing in north direction. A and D are not neighbors. The neighbors of H face the same direction and opposite to the direction in which H faces. E is is sitting right of A 59. A और H के बीच में कौन बैठा है ? Who is sitting between A and H?
a) F
b) E
c) G
d) B
[ANS] c
[Q] निम्न में से किस युग्म के व्यक्तियों का मुख समान दिशा में है ? In which of the following pairs of persons are facing the same direction?
a) B, D
b) E, A
c) G, H
d) A, G
[ANS] a
[Q] आप किसी क्षेत्र के वार्ड पार्षद हैं। पिछले कुछ दिनों से उस क्षेत्र में चोरी की वारदातें होने लगी हैं। वार्ड वालों का कहना है कि पुलिस गश्त की कमी के कारण ऐसा हो रहा है। आप पास के पुलिस स्टेशन जाते हैं, जहाँ आपको पुलिस बल की कमी का हवाला देकर लौटा दिया जाता है। पुलिस विभाग के इस रवैये पर आप क्या करेंगे? You are a ward councilor of an area. For the last few days, incidents of theft have started in that area. warders say This is happening because of lack of police patrolling. You go to the nearest police station, where you are returned by telling lack of police force . What will you do with this attitude of the police department?
a) आप नगरपालिका अध्यक्ष से कहेंगे कि वह पुलिस विभाग पर राजनीतिक दबाव डालकर उस इलाके में गश्त शुरू करवाएँ You will ask the municipal president to put political pressure on the police department to start patrolling in that area
b) आप वार्ड सदस्यों से कहेंगे कि जब तक पुलिस बल की कमी की समस्या हल न हो जाए, वार्ड के सदस्यों को मिलकर गश्त लगाना चाहिए You will tell the ward members that until the problem of shortage of police force is resolved, the members of the ward should patrol together
c) आप वहाँ पर निजी सुरक्षा गार्ड नियुक्त करवाएँगे, जिसका खर्च कॉलोनी (वार्ड) में रहने वाले सदस्यों से लेने का सुझाव देंगे You will appoint private security guards there, whose cost will be suggested to be taken from the members living in the colony (ward)
d) आप ऐसी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं देंगे You will not give any attention to such complaints
[ANS] a
[Q] आप किसी प्रखण्ड में महात्मा गाँधी रोजगार गारण्टी योजना के कार्यक्रम क्रियान्वयन पदाधिकारी हैं। आपको यह सूचना प्राप्त हुई है। कि उक्त प्रखण्ड की किसी खास पंचायत में इस योजना के तहत चल रहे कार्यों में गड़बड़ियाँ हो रही हैं। इस गड़बड़ी में पंचायत के प्रधान समेत उक्त पंचायत सचिव एवं कुछ और कर्मचारी शामिल हैं। आपको यह भी सूचना मिली है कि वह प्रधान बाहुबली तथा ऊँची राजनीतिक पहुँच भी रखता है। इस स्थिति में एक कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में आप क्या कदम उठाएँगे?
You are the program implementation officer of Mahatma Gandhi Employment Guarantee Scheme in any block. you received a notice that in a particular panchayat of the said block, irregularities are happening in the works going on under this scheme. in these irregularities the said panchayat secretary and some other employees including the head of the panchayat are included. You have also received information that the panchayat head has high political reach. What steps will you take as a program officer in this situation?
a) आप अपना तबादला करा लेंगे You will get yourself transferred
b) उस पंचायत में चल रही योजना को तत्काल प्रभाव से रोक देंगे will stop the ongoing scheme in that panchayat with immediate effect
c) तमाम सूचनाएँ एकत्रित कर इसमें हो रही गड़बड़ियों की अपने आधिकारिक स्तर पर जाँच करेंगे After collecting all the information, you will investigate the irregularities in it at your official level
d) इस गड़बड़ी की सूचना आप अपने ऊपर के अधिकारी को देंगे You will report this error to your superior
[ANS] c
[Q] आप एक होनहार छात्र हैं। आपको नामांकन के लिए स्थायी निवास प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है। आप अपने कार्य के लिए सम्बद्ध कार्यालय जाते हैं। सम्बद्ध अधिकारी आपको बार-बार कार्यालय बुलाता है और अप्रत्यक्ष रूप से रिश्वत की माँग करता है और आपको प्रमाण-पत्र भी बनवाना है। आप क्या करेंगे? You are a promising student. You need Permanent Residence Certificate for enrolment. For your work you go to the concerned office. The concerned official repeatedly calls you to the office and indirectly demands bribe And you also have to get the certificate made. What would you do?
a) आप अपने कार्य के लिए उसे रिश्वत दे देंगे You will pay bribe him for his work
b) ऐसा व्यवहार करेंगे कि आपने उसकी रिश्वत की बात को समझा नहीं will behave as if you did not understand his point of bribe
c) उच्च अधिकारियों से अवगत कराएँगे will inform the higher authorities
d) आप इसके सम्बन्ध में उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत करेंगे। You will make a written complaint regarding this to the higher authorities.
[ANS] d
[Q] आपकी नियुक्ति किसी जिले के जिलाधिकारी के रूप में होती है। पहले दिन जब आप अपने कार्यालय पहुँचते हैं तो आप पाते हैं कि एक वृद्ध महिला कार्यालय के बाहर बैठी है, जब आपने अपने अधीनस्थ व्यक्ति से पूछा तो पता चला कि वह महिला काफी लम्बे समय से पेंशन के लिए यहाँ आती है, किन्तु अधिकारी उसकी बातों को नजर अन्दाज कर देते हैं। इस स्थिति में आप क्या कदम उठाएँगे? You are appointed as the District Magistrate of a district. When you reach your office on the first day you find that an old ladyis sitting outside the office, when you ask your subordinate you find out that the lady is quite For a long time she comes here for pension, but the officials ignore her words. what do you do in this situation Will you take steps?
a) उस वृद्धा को बुलाकर तथा उसकी समस्या को सुनकर तथा स्वयं उसके लिए अर्जी लिखकर उचित अधिकारी के पास भेज देंगे। उस अधिकारी को आदेश देंगे कि उस वृद्धा की पेंशन की व्यवस्था करें Calling that old woman and listening to her problem and will write an application for her and send it to the proper officer. Will order that officer to arrange for the pension for that old woman.
b) अधीनस्थ अधिकारी को बुलाकर उसे फटकार लगाएँगे तथा त्वरित कार्यवाही का आदेश देंगे Calling the subordinate officer, reprimand him and order for immediate action
c) वृद्ध महिला से घर जाने का आग्रह करेंगे और अपनी जेब से कुछ पैसे निकालकर उसे दे देंगे urge the old lady to go home and take out some money from your pocket and give it to her
d) वृद्धा के प्रति सहानुभूति दिखा कर अपनी असमर्थता तथा व्यस्तता के कारण क्षमा माँग लेंगे show sympathy towards the old lady and apologize for your inability and busyness
[ANS] a
[Q] आपको यदि देश की जल विद्युत परियोजनाओं की स्थापना का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया जाए, तो आप क्या करना चाहेंगे जिससे कि देश की दीर्घकालीन विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके तथा साथ ही यह कार्य एक सीमित बजट के अन्तर्गत ही हो ? What would you like to do if you were made the chief executive officer of the establishment of hydropower projects in the country? So that the countrys long-term power needs can be met and at the same time this work is done under a limited budget. ?
a) आप देश में वृहत् बहुउद्देशीय योजनाओं की स्थापना कराएँगे जिससे कि अनेकों लाभों को प्राप्त किया जा सके You will establish large multipurpose schemes in the country so that many benefits can be obtained
b) आप देश में छोटी-छोटी जल विद्युत परियोजनाओं की स्थापना कराएँगे जिससे कि कम बजट में अधिक लाभ प्राप्त किया जा सके You will establish small hydropower projects in the country so that more benefits can be obtained in less budget
c) आप विद्युत प्राप्त करने के लिए ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों के प्रयोग की सलाह देंगे You would recommend the use of alternative sources of energy for obtaining electricity
d) आप बहुउद्देशीय परियोजनाओं के कारण होने वाले विस्थापन को मद्देनजर रखते हुए इस तरह की योजनाओं की स्थापना न करने की सिफारिश करेंगे You would recommend not to set up such schemes keeping in view the displacement caused by multipurpose projects
[ANS] b
[Q] आप एक सुबह दफ्तर जा रहे हैं। रास्ते में एक वृद्ध ग्रामीण आपसे मिलता हैं और वह आपसे पीने के लिए पानी की माँग करता है। आपके आस-पास पीने के पानी का कोई साधन नहीं है और पहले ही दफ्तर के लिए आपको देर हो चुकी है। आप क्या करेंगे? You are going to office one morning. An old villager meets you on the way and he asks you for water to drink. Is. There is no source of drinking water around you and you are already late for office. What would you do?
a) आप किसी अन्य व्यक्ति से कहेंगे कि वृद्ध को पीने का पानी ला दे और स्वयं दफ्तर चले जाएँगे You will ask some other person to bring drinking water to the old man and will go to the office himself.
b) आप उस वृद्ध से कहेंगे कि थोड़ी दूर आगे पानी का नल है, अतः वह वहाँ जाकर पानी पी लें You will tell that old man that there is a water tap a little further, so he should go there and drink water.
c) आप वृद्ध को थोड़ा इन्तजार करने को कहेंगे व कहीं से पानी लाकर उसे देंगे और फिर दफ्तर चले जाएँगे You will ask the old man to wait for a while and bring water from somewhere and give it to him and then go to office
d) आप वृद्ध की बात को अनसुना करते हुए दफ्तर चले जाएँगे You will go to office ignoring the old mans words
[ANS] b
[Q] आप एक आम नागरिक हैं। आपको पता चलता है कि आपके घर के सामने वाले सार्वजनिक पार्क के पुनः निर्माण हेतु एक कोष पारित हुआ, परन्तु पार्क का पुनः निर्माण भी नहीं हुआ और कागजों में उसके पुनः निर्माण को दिखाया गया है। आपको यह पता कि इस कार्य के लिए किसी दबंग व्यक्ति को ठेका दिया गया है, ऐसे में आप क्या करेंगे? You are a common citizen. You learn that there is a fund is passed to rebuild the public park in front of your house. but the reconstruction of the park was not done and its reconstruction is shown in the papers. you know this What will you do if a powerful person has been given the contract for this work? What will you do
a) सूचना के अधिकार के तहत इससे सम्बन्धित जानकारी इकट्ठा करेंगे और इससे सम्बन्धित विभाग में शिकायत करेंगे collect information related to it under the right to information and complain to the concerned department
b) आस-पास के लोगों को जागरूक करेंगे, और उनको इकट्ठा कर सम्बन्धित विभाग में जाकर शिकायत करेंगे Will make the people around aware, and collect them and go to the concerned department and complain
c) अन्य व्यक्ति के समान आप भी उस दबंग व्यक्ति का आपराधिक रिकॉर्ड जानकर चुपचाप रहेंगे Like other persons, you will also remain silent knowing the criminal record of that powerfull person
d) अकेले ही इस विभाग के अधिकारी के पास जाकर उन्हें वस्तुस्थिति को बताएँगे go alone to the officer of this department and tell him the facts
[ANS] b
[Q] आप कोई प्रतियोगिता परीक्षा दे रहे हैं। संयोग से आपके मित्र की सीट ठीक आपके बगल में पड़ जाती है। दोनों एक साथ बैठकर काफी खुश हैं। आपका मित्र आपसे मिल जुलकर प्रश्नों को हल करने की बात भी कह रहा है। आपको लग रहा है कि इससे अनेक प्रकार की कठिनाई उत्पन्न हो सकती है। आप क्या करेंगे? You are giving a competitive exam. Coincidentally your friends seat is right next to yours. both sitting Together quite happy. Your friend is also asking you to solve the problems together. You think that many kinds of difficulties may arise. What would you do?
a) खुश होंगे एवं मिल-जुलकर हल करेंगे will be happy and solve together
b) अपने मित्र से न तो पूछेंगे न बताएँगे will neither ask nor tell your friend
c) अपनी जगह बदलने के लिए कहेंगे will ask to change your seat
d) परीक्षा नियन्त्रक को इस विषय में सूचित करेंगे Will inform the Controller of Examinations about this
[ANS] b
[Q] आपसे एक गाँव में एक नया प्राथमिक चिकित्सालय खोलने की आशा की जाती है। आपकी जिम्मेदारियों में शामिल है कि गाँव में सभी बच्चों को आसन्न बीमारियों के लिए टीका लगवाएँ जबकि ग्रामीणों का मानना है कि टीकाकरण से बच्चे बीमार हो जाते हैं अतः वे बच्चों के टीकाकरण के प्रति अनिच्छुक है इस सम्बन्ध में आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी? You are expected to open a new primary hospital in a village. Your responsibilities include that all the children in the village vaccinated against impending diseases while the villagers believe that vaccinations will make children ill So they are reluctant to vaccinate children. What will be your reaction in this regard?
a) लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए योजनाएँ चलाएँगे run schemes to encourage people
b) सार्वजनिक मंचों पर वैज्ञानिक तथ्यों तथा आँकड़ों के साथ टीकाकरण के बारे में ग्रामीणों के अन्धविश्वासों का खण्डन करेंगे refute the superstitions of villagers about vaccination with scientific facts and figures in public forums
c) सार्वजनिक रूप से टीकों की कार्यप्रणाली की व्याख्या करेंगे publicly explain the working of vaccines
d) टीका लगवाने के लिए पुलिस की सहायता लेंगेtake the help of the police to get vaccinated
[ANS] b
[Q] निम्नलिखित माध्यमों पर विचार कीजिए 1. श्रव्य माध्यम 2. दृश्य माध्यम 3. श्रव्य-दृश्य माध्यम 4. पाठ्य माध्यम उपरोक्त को उनकी प्रभाविकता के अनुसार अधिक से कम के क्रम में लगाएँ Consider the following media 1. Audio Media 2. Visual Media 3. Audio-Visual Media 4. Text Medium Rank the above according to their effectiveness from greatest to least.
a) 1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4
b) 2, 3, 1 और 4 2, 3, 1 and 4
c) 3, 4, 1 और 2 3, 4, 1 and 2
d) 3, 2, 1 और 4 3, 2, 1 and 4
[ANS] d
[Q] पश्चिमी हिन्दी की दो बोलियों का सही युग्म है-
a) कन्नौजी-अवधी
b) ब्रज-बघेली
c) छत्तीसगढ़ी-बांगरु
d) खड़ी बोली- बुंदेली
[ANS] a
[Q] जिस तरह दुः + आचार से दुराचार बनता है, उसी तरह दु: + स्वप्न से क्या शब्द बनेगा ? निम्नलिखित विकल्पों में एक को चुनिए-
a) दुरस्वप्न
b) दुर्वप्न
c) दुस्स्वप्न
d) इनमें से कोई नहीं
[ANS] d
[Q] घोटक का सही तद्भव शब्द चुनिए-
a) गधा
b) घोड़ा
c) धड़ा
d) घड़ा
[ANS] b
[Q] निम्नलिखित शब्दों में से एक फारसी भाषा का है-
a) कबूतर
b) कठफोड़वा
c) मोर
d) कौवा
[ANS] a
[Q] दीनानाथ का संधि विच्छेद है
a) दीना + नाथ
b) दीन +अनाथ
c) दीन + नाथ
d) दिन + अनाथ
[ANS] c
[Q] निम्नलिखित में से कौन समुदायवाचक विशेषण है?
a) चौगुना
b) चौथा
c) चारों
d) चार
[ANS] c
[Q] हमारे देश में जयचंदों की कमी नहीं है में जयचंदों संज्ञा के किस भेद के अन्तर्गत आता है?
a) व्यक्तिवाचक
b) समूहवाचक
c) जातिवाचक
d) भाववाचक
[ANS] c
[Q] श्याम ने गाना गाया होगा वाक्य में प्रयुक्त है-
a) आसन्नभूत
b) पूर्णभूत
c) संदिग्धभूत
d) अपूर्णभूत
[ANS] c
[Q] खगकुल कुल सा बोल रहा। किसलय का अंचल डोल रहा । रेखांकित शब्द का अर्थ है
a) कोमल पत्ता
b) फूल
c) उपवन
d) फल
[ANS] a
[Q] निम्नांकित में से कौन-सा विकल्प विलोम है-
a) पृथा-प्रथा
b) अथ – इति
c) अनिष्ट-अनिष्ठ
d) आशा-आकांक्षा
[ANS] b
[Q] सभ्यता का अर्थ है-
a) भौतिक विकास
b) आकर्षक वस्तु
c) अभिप्राय
d) आध्यात्मिक विकास
[ANS] a
[Q] अनेकार्थी शब्द कुंडली के लिए निम्न में से एक अर्थ है-
a) कचौड़ी
b) इमरती
c) बर्फी
d) समोसा
[ANS] b
[Q] संस्कार शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
a) सम्
b) सन्
c) सम्स
d) सन्स
[ANS] a
[Q] जिस शब्द में उपसर्ग-प्रत्यय दोनों है, उसका चयन कीजिए-
a) दासता
b) सत्यता
c) असफलता
d) मूर्खता
[ANS] c
[Q] कापुरुष शब्द में कौन-सा समास है?
a) तत्पुरुष
b) कर्मधारय
c) बहुव्रीहि
d) द्वन्द्व
[ANS] b
[Q] जिन वाक्यों से एक क्रिया के दूसरी क्रिया पर निर्भर होने का बोध होता है, वह है-
a) विधानवाचक
b) संदेहवाचक
c) संकेतवाचक
d) इच्छावाचक
[ANS] c
[Q] जो गणना योग्य न हो-
a) गण्य
b) नगण्य
c) असंख्य
d) अधिगण
[ANS] c
[Q] समय का सदुपयोग न करने वाले व्यक्तियों को बाद में करना पड़ता है।
a) पश्चाताप
b) प्रायश्चित
c) परिष्कार
d) विलाप
[ANS] a
[Q] दुर्घटना का दृश्य देखकर नीलिमा का कलेजा पसीज गया।
a) दिल बैठ जाना
b) हालत खराब होना
c) गर्मी लगना
d) दया उत्पन्न होना
[ANS] d
[Q] हिन्दी का स्वर्णयुग किस काल को कहा जाता है?
a) रीति काल
b) भक्ति काल
c) आदि काल
d) आधुनिक काल
[ANS] b
[Q] छत्तीसगढ़ भाषा के मानकीकरण के लिये छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा राज्यस्तरीय संगोष्ठी का आयोजन कब किया गया?
a) 2016
b) 2018
c) 2020
d) 2022
[ANS] b
[Q] ‘‘छाती मा बान मारना’’ का अर्थ हैं –
a) अत्याचार करना
b) ईर्ष्या करना
c) व्यंग्य बोलना
d) उत्पात मचाना
[ANS] c
[Q] ‘‘सूखा डबरी म बकुला फटफटाये’’ का अर्थ हैं –
a) मछली
b) मेढक
c) बगुला
d) मुर्रा
[ANS] d
[Q] ‘‘असतिया’’ शब्द का अर्थ हैं –
a) आलसी
b) आषाढ़ में पैदा होने वाला बच्चा
c) असरदार
d) झूठ बोलने वाला
[ANS] d
[Q] इनमें से किस शब्द में नञ् तत्पुरूष समास हैं –
a) बनवासी
b) रंधनीकुरिया
c) अनादि
d) पराधीन
[ANS] c
[Q] इनमें से कौन-सा छत्तीसगढ़ी भाषा का स्वतंत्र उपसर्ग नहीं हैं
a) न
b) दर
c) जबर
d) भर
[ANS] d
[Q] इनमें से कौन-सा छत्तीसगढ़ी उभयलिंगी शब्द नहीं हैं
a) गिंया
b) जंहूरिया
c) लगवार
d) पडिया
[ANS] d
[Q] इनमें से कौन-सा परिमाणबोधक अव्यय हैं ?
a) जेवनी
b) ओतका
c) अवस्य
d) नित
[ANS] b
[Q] ‘‘तँय कहाँ जावत हस’’ वाक्य में कौन-सा सर्वनाम हैं ?
a) निजवाचक
b) निश्चयवाचक
c) पुरूषवाचक
d) संबंधवाचक
[ANS] c
[Q] छत्तीसगढ़ी भाषा का विकास किस अपभ्रंश से हुआ हैं ?
a) शौरसेनी
b) मागधी
c) अर्धमागधी
d) ब्राचड़
[ANS] c