Mega Test C-Set – 2

[Q] एक धनात्मक पूर्णांक को 425 से विभाजित करने पर शेषफल 45 होता है। उसी संख्या को 17 से विभाजित करने पर शेषफल होगा-

1When a positive integer is divided by 425, the remainder is 45. On dividing the same number by 17, the remainder will be-

(a) 10

(b) 11

(c) 8

(d) 9

[ANS] b

[Q] 

(a) 

(b) 8

(c) 

(d) 16

[ANS] b

[Q] प्रतीक ने एक संगीत वाद्य कार्तिक को 20% लाभ पर बेच दिया और कार्तिक ने इसे स्वस्तिक को 40% लाभ पर बेचा. यदि स्वस्तिक ने इसका मूल्य Rs.10500 दिया हो तो प्रतीक ने इसके लिए कितनी राशि दी ?

Prateek sold a musical instrument to Karthik at 20% profit and Karthik sold it to Swastik at 40% profit. If Swastik paid Rs.10500 for it, then how much did Prateek pay for it?

(a) Rs. 8240

(b)  Rs. 7500

(c) Rs. 6250

(d) निर्धारित नहीं की जा सकती cannot be determined

[ANS] c

[Q] एक व्यक्ति 6 किमी./घण्टा पर डाउनस्ट्रीम और 2 किमी./ घण्टा पर अपस्ट्रीम में तैर सकता है। स्थिर जल में उसकी गति बताइये।

A man can swim downstream at 6 km/hr and upstream at 2 km/hr. State his speed in still water.

(a) 4 किमी./घण्टा 4 km/h

(b) 2 किमी./ घण्टा 2 km./hr

(c) 3 किमी./ घण्टा 3 km./h

(d) 2.5 किमी./घण्टा 2.5 km/h

[ANS] a

[Q] प्रश्न क्रमांक 5-9 के लिए दी गए ग्राफ को पढ़े एवं उत्तर दे For Q. no. 5-9 read the graph and give the answer

2006-07 में हार्डवेयर की निर्यात और घरेलू बिक्री में कितना अंतर था ? What was the difference between export and domestic sale of hardware in 2006-07?

(a) 500 करोड़ रु० Rs 500 crore

(b) 1000 करोड़ रु० Rs 1000 crore

(c) 700 करोड़ रु० Rs 700 crore

(d) 1200 करोड़ रु० Rs 1200 crore

[ANS] c

[Q] पिछले वर्ष की तुलना में किस वर्ष हार्डवेयर की घरेलू बिक्री में प्रतिशत वृद्धि अधिकतम थी?

In which year was the percentage increase in domestic sales of hardware maximum as compared to the previous year?

(a) 2004-05

(b) 2006-07

(c) 2007-08

(d) 2005-06

[ANS] c

[Q] 2005-06 और 2006-07 में कुल मिलाकर निर्यात में हार्डवेयर की बिक्री और 2006-07 में घरेलू बिक्री में अंतर क्या था?

What was the difference between hardware sales in exports in 2005-06 and 2006-07 overall and domestic sales in 2006-07?

(a) 300 करोड़ रु० Rs 300 crore

(b) 200 करोड़ रु० Rs 200 crore

(c) 400 करोड़ रु० Rs 400 crore

(d) 150 करोड़ रु० Rs 150 crore

[ANS] a

[Q] 2006-07 से 2008-2009 में हार्डवेयर के घरेलू बिक्री में प्रतिशत वृद्धि लगभग कितनी थी?

What was the percentage growth in domestic hardware sales from 2006-07 to 2008-2009 approximately?

(a) 35%

(b) 40%

(c) 20%

(d) 30%

[ANS] d

[Q] हार्डवेयर के निर्यात और घरेलू औसत बिक्री में अंतर क्या था?

What was the difference between the export and domestic average sales of hardware?

(a) 900 करोड़ रु० Rs 900 crore

(b) 1380 करोड़ रु० Rs 1380 crore

(c) 1560 करोड़ रु० Rs 1560 crore

(d) 600 करोड़ रु० Rs 600 crore

[ANS] d

[Q]  का मान है (The value of is) –

(a) 102

(b) 10

(c) 0.1

(d) 0.01

[ANS] b

[Q]  का मान ज्ञात कीजिए (Find the value of) –

(a) 6

(b) 8

(c) 4

(d) 2

[ANS] d

[Q] एक कमरे की चार दीवारों पर कागज लगाने का खर्च Rs. 750 है. एक दूसरे कमरे की लम्बाई, चौड़ाई तथा ऊँचाई में से प्रत्येक इस कमरे से दुगुनी है. नये कमरे की चार दीवारों पर कागज लगाने का खर्च क्या होगा ?

The cost of papering the four walls of a room is Rs. 750 is. Each of the length, breadth and height of another room is twice that of this room. What will be the cost of papering the four walls of the new room?

(a) Rs. 1500

(b) Rs. 2250

(c) Rs. 3000

(d) इनमें से कोई नहीं none of these

[ANS] c

[Q] एक व्यक्ति के पास Rs. 2,000 थे। उसने कुछ रुपये 5% साधारण व्याज पर और शेष रुपये 4% पर उधार दे दिये। उसे एक वर्ष में कुल Rs. 92 ब्याज के रुप में मिले। तद्नुसार उसने 5% की दर पर कितने रूपए उधार दिए थे ?

A person has Rs. 2,000. He lent some money at 5% simple interest and the remaining money at 4%. In one year he got a total of Rs. 92 received as interest. Accordingly, how much money did he lend at the rate of 5%?

(a) 1. 150

(b) 1050

(c) 1200

(d) 1100

[ANS] c

[Q] एक व्यक्ति के पास Rs. 100000 थे. वह इसमें से कुछ धन को 9% वार्षिक दर पर तथा शेष धन को 10% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर देता है. यदि इनसे उसकी कुल वार्षिक आय Rs. 9400 हो, तो 10% की दर पर उसने कितना धन उधार दिया ?

A person has 100000. He lends some of this money at the rate of 9% per annum and the rest of the money at the rate of 10% per annum on simple interest. If his total annual income from these is Rs. 9400, then how much money did he lend at the rate of 10%?

(a) Rs. 60000

(b) Rs. 40000

(c) Rs.36500

(d) Rs. 45000

[ANS] b

[Q] A किसी कार्य को 12 दिनों में कर सकता है जब वह 3 दिनों तक कार्य कर लेता है तो B उसके साथ शामिल हो जाता है है। तदनुसार यदि वे दोनों वह कार्य अगले 3 दिनों में पूरा कर लें, तो अकेला B उस पूरे कार्य को कितने दिनों में कर सकता था ?

A can do a piece of work in 12 days. When he has worked for three days, B joins him. Accordingly, if both of them can complete the work in next 3 days, then in how many days B alone could do the whole work?

(a) 6 दिन 6 days

(b) 12 दिन 12 days

(c) 4 दिन 4 days

(d) 8 दिन 8 days

[ANS] a

[Q] दो गाड़ियाँ क्रमशः 30 तथा 58 किलोमीटर प्रति घण्टा की गति से एक ही दिशा में चल रही हैं। धीमी गति से चलने वाली गाड़ी में एक व्यक्ति को तेज चलने वाली गाड़ी 18 सेकेण्ड में पार कर जाती है, तो तेज चलने वाली गाड़ी की लम्बाई क्या है ?

Two trains are running in the same direction at the speed of 30 and 58 kmph respectively. A person in a slow moving vehicle is passed by a fast moving vehicle in 18 seconds, then what is the length of the faster moving vehicle?

(a) 150 मीटर 150 meters

(b) 70 मीटर 70 meters

(c) 100 मीटर 100 meters

(d) 140 मीटर 140 meters

[ANS] d

[Q]  का मान है (The value of) -4

(a) 11

(b) 

(c) 

(d) 12

[ANS] d

[Q]  यदि तो का मान होगा –If then the value of

(a) 

(b) 2

(c) 

(d) 1

[ANS] b

[Q] कोई धनराशि किसी निश्चित चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक दर पर 3 वर्षों में आठ गुनी हो जाती है, तब वही धनराशि उसी चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर कितने वर्षों में 16 गुनी हो जाएगी ?

A sum of money becomes eight times in 3 years at a certain rate of compound interest per annum, then in how many years will the same sum become 16 times at the same rate of compound interest?

(a) 6 वर्ष 6 years

(b) 4 वर्ष 4 years

(c) 8 वर्ष 8 years

(d) 5 वर्ष 5 years

[ANS] b

[Q] शादी के समय एक औरत तथा उसके पति की औसत आयु 23 वर्ष थी. 5 वर्ष बाद उनके पास 1 वर्ष का बच्चा है. अब सारे परिवार की औसत आयु कितनी है ?

The average age of a woman and her husband at the time of marriage was 23 years. After 5 years they have a child of 1 year. What is the average age of the whole family now?

(a) 19 वर्ष 19 years

(b) 23 वर्ष 23 years

(c) 28.5 वर्ष 28.5 years

(d) 29.3 वर्ष 29.3 years

[ANS] a

[Q] एक खाली हौज को भरने में दो पाईप A तथा B क्रमशः 60 मिनट तथा 40 मिनट लेते हैं. यदि टंकी को भरने में आधा समय B काम करे तथा आधा समय A तथा B दोनों काम करें, तो हौज को भरने में कितना समय लगेगा ?

Two pipes A and B take 60 minutes and 40 minutes respectively to fill an empty tank. If half the time B works to fill the tank and half the time both A and B work, then how long will it take to fill the tank?

(a) 15 मिनट 15 minutes

(b) 20 मिनट 20 minutes

(c) 1 मिनट minutes

(d) 30 मिनट 30 minutes

[ANS] d

[Q] A और B की आय का अनुपात 3:2 है और उनके व्यय का अनुपात 5:3 है। यदि दोनों Rs. 200 की बचत करते हैं तो A की आय कितनी है ?

The ratio of income of A and B is 3 : 2 and that of their expenditure is 5 : 3. If both Rs. 200, then what is As income?

(a) Rs. 800

(b) Rs. 1600

(c) Rs.1200

(d) Rs.2000

[ANS] c

[Q] दो शहर A तथा B एक-दूसरे से 500 किमी० की दूरी पर हैं. एक रेलगाड़ी प्रातः 8 बजे A से B की ओर 70 किमी/ घण्टा की गति से चलती है. 10 बजे एक अन्य गाड़ी B से A की ओर 110 किमी० / घण्टा की गति से चलती है. दोनों गाड़ियाँ आपस में कब मिलेंगी?

Two cities A and B are 500 km apart from each other. A train starts at 8 a.m. from A to B at a speed of 70 km/h. At 10 oclock another train starts from B towards A with a speed of 110 km/h. When will both the vehicles meet each other?

(a) 1 बजे अपराह्न 1 p.m.

(b) 12 बजे दोपहर 12 noon

(c) 12.30 बजे अपराह्न 12.30 p.m.

(d) 1.30 बजे अपराह्न 1.30 p.m

[ANS] b

[Q] तीन संख्याओं का योग 102 है. यदि प्रथम तथा द्वितीय संख्याओं का अनुपात 2: 3 हो तथा द्वितीय एवं तृतीय संख्याओं का अनुपात 5 : 3 हो, तो द्वितीय संख्या कौन-सी है ?

The sum of three numbers is 102. If the ratio of first and second numbers is 2 : 3 and that of second and third numbers is 5 : 3, then what is the second number?

(a) 30

(b) 48

(c) 58

(d) इनमें से कोई नहीं none of these

[ANS] d

[Q] एक कालेज के सभी छात्रों में से 12% छात्रों की रुचि खेलों में है. कुल छात्रों के 10% की रुचि गायन में है तथा कुल छात्रों के तीन-चौथाई की रुचि नृत्य में है और शेष 15 छात्रों की रुचि किसी गतिविधि में नहीं है. कालिज में कुल कितने छात्र हैं ?

Out of all the students of a college, 12% of the students are interested in sports. 10% of the total students are interested in singing and three-fourth of the total students are interested in dancing and the remaining 15 students are not interested in any activity. How many students are there in the college?

(a) 450

(b) 500

(c) 600

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता Cannot be determined

[ANS] b

[Q] एक परीक्षा में 42% अभ्यर्थी गणित में तथा 52% अभ्यर्थी अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण हुए. यदि 17% अभ्यर्थी दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हों तथा दोनों विषयों में 46 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हों, तो कुल अभ्यर्थियों की संख्या कितनी है ?

In an examination, 42% of the candidates failed in Mathematics and 52% of the candidates failed in English. If 17% candidates failed in both the subjects and 46 candidates passed in both the subjects, then what is the total number of candidates?

(a) 100

(b) 200

(c) 300

(d) 350

[ANS] b

[Q] दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक ( HCF) और लघुतम समापवर्त्य (L.C.M.) क्रमश; 44 और 264 है। यदि पहली संख्या को 2 से भाग दिया जाए, तो भागफल 44 होता है, दूसरी संख्या निम्नलिखित में से क्या होगी ?

The greatest common factor (HCF) and least common common factor (L.C.M.) of two numbers are respectively; 44 and 264. If the first number is divided by 2, the quotient is 44, which of the following will be the second number?

(a) 147

(b) 528

(c) 132

(d) 264

[ANS] c

[Q] A, B तथा C मिलकर एक व्यापार आरम्भ करते हैं. A, पूरी लागत का एक-तिहाई भाग निवेश करता है तथा B का निवेश A तथा C के कुल निवेश के बराबर है. वर्ष के अन्त में Rs. 90000 के लाभ में से C का भाग कितना है?

(a) Rs.10000

(b) Rs.15000

(c) Rs.20000

(d) Rs.30000

[ANS] b

[Q] समान लम्बाई की दो रेलगाड़ियाँ एक दूसरे के समान्तर पटरियों पर एक ही दिशा में क्रमशः 56 किमी० / घण्टा तथा 46 किमी०/घण्टा की चाल से जा रही हैं. तेज गति वाली रेलगाड़ी दूसरी रेलगाड़ी को 36 सैकण्ड में पार कर है. प्रत्येक रेलगाड़ी की लम्बाई कितनी है ? Two trains of equal length are running on tracks parallel to each other in the same direction at the speed of 56 km/hr and 46 km/hr respectively. The faster train crosses the other train in 36 seconds. What is the length of each train?

(a) 50 मीटर 50 meters

(b) 60 मीटर 60 meters

(c) 72 मीटर 72 meters

(d) 80 मीटर 80 meters

[ANS] a

[Q] एक लड़की तथा एक लड़के की वर्तमान आयु का अनुपात क्रमश: 5 : 4 है. चार वर्ष पूर्व लड़के की आयु 24 वर्ष थी. 5 वर्ष बाद लड़की की आयु कितनी होगी ?

The ratio of the present ages of a girl and a boy is 5 : 4 respectively. Four years ago the age of the boy was 24 years. What will be the age of the girl after 5 years?

(a) 39 वर्ष 39 years

(b) 40 वर्ष 40 years

(c) 32 वर्ष 32 years

(d) निर्धारित नहीं की जा सकती cannot be determined

[ANS] b

[Q] विनय को याद है कि उसके पिताजी का जन्मदिन 13 और 16 मई के बीच है, जबकि उसकी बहन को याद है कि पिताजी का जन्मदिन 14 और 18 मई के बीच है। यदि दोनों का कथन सत्य है, तो बताइए कि विनय के पिताजी का जन्मदिन कितने मई को है ?

Vinay remembers that his fathers birthday is between 13th and 16th May, while his sister remembers that his fathers birthday is between 14th and 18th May. If both the statements are true, then tell on which May is Vinays fathers birthday?

(a) 14

(b) 15

(c) 16

(d) 17

[ANS] b

[Q] यदि P प्रदर्शित करता है :- को, + को R द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, – को T द्वारा तथा x को W द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, तो 24 R 16 P 8 W 6 T 9 = ?

If P represents :-, + is represented by R, – by T and x by W, then 24 R 16 P 8 W 6 T 9 = ?

(a) 27

(b) 21

(c) 

(d) 147

[ANS] a

[Q] निम्न प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आने वाली संख्या या अक्षर को ज्ञात कीजिए।

In the following questions, find the number or letter which should come in place of the question mark (?)  from the given alternatives.

(a) U, 28

(b) I, 26

(c) E, 27

(d) A, 25

[ANS] c

[Q] निर्देश (प्र. स. 34-38) दी गई जानकारी का अध्ययन कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। सात मित्रों M, N, O, P, Q, R और S की एक सप्ताह के सात विभिन्न दिनों सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार में एक निबन्ध प्रतियोगिता है। प्रत्येक दोस्त भिन्न-भिन्न कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, पाँचवीं, छठी और सातवीं में पढ़ता है, परन्तु यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में। वह, जो पहली कक्षा में पढ़ता है, उसकी प्रतियोगिता शनिवार को है। S दूसरी कक्षा में पढ़ता है और उसकी प्रतियोगिता बुधवार को है। N की प्रतियोगिता Q से ठीक पहले है। N की प्रतियोगिता S के बाद किसी भी दिन नहीं है। वह, जो सातवीं कक्षा में पढ़ता है, उसकी प्रतियोगिता शुक्रवार या उससे पहले दिन नहीं है। वह जो तीसरी कक्षा में पढ़ता है, उसकी प्रतियोगिता O के तुरन्त बाद है। Q पाँचवीं कक्षा में नहीं पढ़ता है। वह जो छठी कक्षा में पढ़ता है, उसकी प्रतियोगिता S से तुरन्त पहले या बाद में नहीं है। R की प्रतियोगिता रविवार को नहीं है और वह तीसरी कक्षा में नहीं पढ़ता है। P की प्रतियोगिता M से पहले किसी भी दिन नहीं है।

Directions (Q. 34-38) Study the given information and answer the given questions. Seven friends M, N, O, P, Q, R and S have an essay competition on seven different days of a week namely Monday, Tuesday, Wednesday, Thursday, Friday, Saturday and Sunday. Each of the friends studies in different class 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th, 6th and 7th, but not necessarily in the same order. The one, who studies in class I, has a competition on Saturday. S studies in class II and his competition is on Wednesday. Ns competition is immediately before Q. N does not have a competition on any day after S. The one, who studies in class VII, does not have his competition on Friday or the day before. The one who studies in class III is immediately after O . Q does not study in class V. The one who studies in class VI does not have a competition immediately before or after S. R does not have a competition on Sunday and does not study in class III. P does not have a competition on any of the days before M. R

निम्न में से किस कक्षा में पढ़ता है ? R studies in which of the following class?

(a) सातवीं seventh

(b) पाँचवीं fifth

(c) पहली first

(d) दूसरी second

[ANS] c

[Q] दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्न पाँच में से चार एक समूह बनाते हैं। निम्न में से कौन इस समूह के अन्तर्गत नहीं आता ?

Four of the following five form a group based on the given arrangement. Which of the following does not come under this group?

(a) P – शनिवार P – Saturday

(b) S – सोमवार S – Monday

(c) O – मंगलवार O – Tuesday

(d) M- बुधवार M- Wednesday

[ANS] a

[Q] दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?

Which of the following statement is true based on the given arrangement?

(a) M की प्रतियोगिता शनिवार को है M has competition on Saturday

(b) Q छठी कक्षा में पढ़ता है Q studies in class VI

(c) S और P के मध्य केवल दो लोगों की प्रतियोगिता है Only two people have competition between S and P

(d) R की प्रतियोगिता M के तुरन्त बाद है Rs competition is immediately after M

[ANS] d

[Q] निम्न में से कौन-सा संयोजन निश्चित रूप से सत्य है ? Which of the following combination is definitely true?

(a) R शुक्रवार पहली R Friday 1st

(b) O – मंगलवार – चौथी O – Tuesday – Fourth

(c) M- बृहस्पतिवार – तीसरी M- Thursday – 3rd

(d) P – रविवार – सातवीं P – Sunday – Seventh

[ANS] d

[Q] निम्न में से वह कौन-सा दिन है जब N की प्रतियोगिता है ?

Which of the following is the day when N has competition?

(a) शनिवार Saturday

(b) शुक्रवार Friday

(c) रविवार Sunday

(d) सोमवार Monday

[ANS] d

[Q] नीचे दी गई आकृति में, शहरी शिक्षित पुरुष, जो सरकारी कर्मचारी हैं, कितने हैं ? आयत – पुरुष, वृत्त – शहरी, वर्ग शिक्षित, त्रिभुज – सरकारी कर्मचारी

In the figure given below, how many urban educated males are there who are government employees? Rectangle – Male, Circle – Urban, Square -Educated, Triangle – Government Employe

(a) 1

(b) 8

(c) 3

(d) 2

[ANS] a

[Q] निम्नलिखित प्रश्न में @, #, $, ★ और © प्रतीकों का प्रयोग नीचे बताए अनुसार भिन्न-भिन्न अर्थों में किया गया है। A @ B का अर्थ है A, B से न तो छोटा है न बराबर है। A # B का अर्थ है A, B से बड़ा नहीं है। A $ B का अर्थ है A, B से न तो बड़ा है न बराबर है। A★ B का अर्थ है A, B से न तो बड़ा है न छोटा है। A© B का अर्थ है A, B से छोटा नहीं है। उपरोक्त कथनों को सत्य मानते हुए आपको तय करना है कि कौन-सा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है हैं। कथन :- T # W. W $ Q. Q © D. D @ J निष्कर्ष:- I. J $ T II. T # J III. T $ Q

In the following question the symbols @, #, $, ★ and © are used with different meanings as explained below. A @ B means A is neither smaller than nor equal to B. A # B means A is not greater than B. A $ B means A is neither greater than nor equal to B. A★ B means A is neither greater than nor smaller than B. A © B means A is not smaller than B. Assuming the above statements to be true, you have to decide which of the conclusions is/are definitely true. Statements :- T # W. W $ Q. Q © D. D @ J Conclusions:- I. J $ T II. T # J III. T $ Q

(a) निष्कर्ष I और II सत्य है Conclusions I and II are true

(b) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है Either conclusion I or II is true

(c) निष्कर्ष II और III सत्य हैं Conclusions II and III are true

(d) निष्कर्ष III और या तो निष्कर्ष I या II सत्य हैं Conclusion III and either conclusion I or II are true

[ANS] d

[Q] 

 (a) 

(b) 

(c) 

(d) 

[ANS] b

[Q] कथन – सभी शीत ऋतुएँ ग्रीष्म ऋतु हैं। कुछ ग्रीष्म ऋतुएँ वसन्त ऋतु हैं। कोई वसन्त ऋतु शरद ऋतु नहीं है। निष्कर्ष – I. सभी ग्रीष्म ऋतुएँ कभी भी शरद ऋतु नहीं हो सकती । II. कम-से-कम कुछ ग्रीष्म ऋतुएँ शीत ऋतु हैं।

Statements – All winters are summers. Some summers are spring. No spring is autumn. Conclusions – I. All summers can never be autumns. II. At least some summers are winters

(a) या तो निष्कर्ष । या II अनुसरण करता है Either conclusion. or II follows

(b) दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं Both the conclusions follow

(c) न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है Neither conclusion I nor II follows

(d) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है Only conclusion I follows

[ANS] b

[Q] दो कथन दिए गए हैं, जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको विचार करना है कि दोनों कथन सत्य हैं चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत हों। आपको निर्णय करना है कि दिए गए कथनों में से किससे निश्चित रूप से सही निष्कर्ष निकाला जा सकता है? अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए। कथन – भारत में चुनाव बहुत जल्दी-जल्दी हो रहे हैं। हमें अपनी वर्तमान लोकतान्त्रिक व्यवस्था पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। निष्कर्ष – I. हमारी वर्तमान लोकतान्त्रिक व्यवस्था सन्तोषजनक नहीं रही है। II. बार-बार चुनाव होना स्वस्थ लोकतन्त्र के लिए अच्छा नहीं है।

Two statements are given, followed by two conclusions numbered I and II. You have to consider both the statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts. You have to decide which of the given conclusions definitely follows from the given statements. Specify your answer. Statement – Elections are being held very frequently in India. We need to rethink our present democratic system. Conclusion – I. Our present democratic system has not been satisfactory. II. Frequent elections are not good for a healthy democracy.

उत्तर दीजिए give answer

(a) केवल निष्कर्ष I निकलता है Only conclusion I follows

(b) केवल निष्कर्ष II निकलता है Only conclusion II follows

(c) निष्कर्ष I और II दोनों ही निकलते हैं Both conclusion I and II follow

(d) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II निकलता है Neither conclusion I nor conclusion II follows

[ANS] c

[Q] निम्नलिखित प्रश्नों में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिए गए हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए मूल शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है। उस विकल्प को चुनिए ।

In the following questions one word is given followed by four options. Out of the four options, only one option is such that it cannot be formed from the letters of the given original word. Select thattion.CORRESPONDENT

(a) CORRECT

(b) POND

(c) RESPOND

(d) PRESENT

[ANS] a

[Q] निम्न प्रश्न में बाईं ओर प्रश्न आकृतियाँ तथा दाईं ओर उत्तर आकृतियाँ दी गई हैं। प्रश्न आकृति के प्रथम युग्म की पहली आकृति तथा दूसरी आकृति में एक विशेष सम्बन्ध स्थापित है। यही सम्बन्ध द्वितीय युग्म की पहली आकृति तथा चार वैकल्पिक आकृतियों ((a), ((b), ((c), ((d) में से एक में स्थापित है। इस वैकल्पिक आकृति का चयन कीजिए।

In following question, question figures are given on the left and answer figures are given on the right. A special relationship is established between the first figure and the second figure of the first pair of question figures. The same relation is established in the first figure of the second pair and one of the four alternative figures ((a), ((b), ((c), ((d). Select this alternative 

(a) 

(b) 

(c) 

(d) 

[ANS] c

[Q] 2 और 3 बजे के बीच घड़ी की घण्टे तथा मिनट की सूइयाँ कब आपस में मिलेंगी?

When will the hour and minute hands of a clock meet between 2 and 3 oclock?

(a) 2 बजकर 10 मिनट 2 oclock 10 minutes

(b) 2 बजकर 15 मिनट 2 oclock 15 minutes

(c) 

(d) 

[ANS] d

[Q] नीचे एक पासे के चार प्रारूपों को दर्शाया गया है। इस पासे में अंक 3 के विपरीत फलक पर कौन-सा अंक होगा ?

Four formats of a dice are shown below. Which number will be on the face opposite to number 3 in this dice?

(a) 1

(b) 2

(c) 4

(d) 5

[ANS] c

[Q] दी गई व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। B S * 4 M @ K % 9 + A L $ R 3 U 5 H & # Z V 2 Ω W 7 Q X 6 € F G Σ . दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्न पाँच में से चार किसी प्रकार अपना एक समूह बनाते हैं। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है ?

Study the given arrangement carefully and answer the questions based on it. B S * 4 M @ K % 9 + A L $ R 3 U 5 H & # Z V 2 Ω W 7 Q X 6 € F G Σ Four of the following five somehow form a group based on the given arrangement. which one is that Which does not belong to this group?

(a) R 3 H 5

(b) S * @ M

(c) X 6 F Q

(d) # Z Ω 2

[ANS] c

[Q] P, Q, R, S, T, U एक परिवार के 6 सदस्य हैं, जिनमें दो विवाहित जोड़े हैं। शिक्षक ा का विवाह डॉक्टर S से हुआ है जो R और U की माँ है। वकील Q का विवाह P से हुआ है। P का एक पुत्र और एक पौत्र है। दो विवाहित महिलाओं में एक गृहिणी है। परिवार में एक छात्र भी है और एक पुरुष इन्जीनियर है। निम्नलिखित में से क्या परिवार के पौत्र के बारे में सही है ?

P, Q, R, S, T, U are 6 members of a family in which there are two married couples. The teacher is married to Doctor S who is the mother of R and U. Advocate Q is married to P. P has one son and one grandson. One out of two married women is a housewife. There is also a student in the family and a male engineer.Which of the following is correct about the grandson of the family?

(a) वह वकील है He is a lawyer

(b) वह इन्जीनियर है He is an engineer

(c) वह छात्र है He is a student

(d) वह डॉक्टर है He is a doctor

[ANS] b

[Q] एक व्यक्ति बिन्दु A से प्रारम्भ करके 3 किमी पूर्व की ओर चलकर बिन्दु B तक पहुँचता है एवं उसके बाद दाएँ मुड़कर बिन्दु C तक पहुँचने में उसकी तीन गुनी दूरी तय करता है। वह पुनः दाएँ मुड़कर बिन्दुओं A एवं B के बीच तय की गई दूरी की पाँच गुनी दूरी चलकर, अपने लक्ष्य D पर पहुँचता है। यात्रा प्रारम्भ के बिन्दु तथा लक्ष्य बिन्दु के बीच की न्यूनतम दूरी है

A person starting from point A walks 3 km towards east to reach point B and then takes a right turn and covers thrice the distance to reach point C. He again takes a right turn and walks five times the distance covered between points A and B to reach his destination D. The shortest distance between the starting point and the destination point of the journey is

(a) 18 किमी 18 km

(b) 16 किमी 16 km

(c) 15 किमी 15 km

(d) 12 किमी 12 km

[ANS] c

[Q] निर्देश (51-52) : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए। L, M, N, O, P, Q, R और S एक वृत्ताकार क्षेत्र के चारों ओर एक-दूसरे से समान दूरी पर बैठे हैं, परन्तु यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में कुछ व्यक्तियों का मुख केन्द्र की ओर है जबकि कुछ व्यक्तियों का मुख बाहर की ओर है (केन्द्र से विपरीत दिशा में)। S, P के बाएँ चौथे स्थान पर बैठा है। O, S के दाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है। S का मुख बाहर की ओर है L, R के बाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है। R, O का निकटतम पड़ोसी नहीं है। L, P का निकटतम पड़ोसी नहीं है। Q के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केन्द्र की ओर है। M के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशाओं में है (अर्थात् यदि एक व्यक्ति का मुख केन्द्र की ओर है, तो दूसरे व्यक्ति का मुख बाहर की ओर होगा)| S के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख O की दिशा के समान है (अर्थात् यदि O का मुख केन्द्र की ओर है, तो S के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख भी केंद्र की ओर होगा और इसका विपरीत भी सही होगा) P के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख P के विपरीत दिशा में है (अर्थात् यदि P का मुख केन्द्र की ओर है, तो इसके निकटतम पड़ोसियों का मुख बाहर की ओर होगा और इसका विपरीत भी सही होगा)।

Direction (51-52) : Study the given information carefully and answer the questions that follow. L, M, N, O, P, Q, R and S are sitting around a circular area at equal distances from each other, but not necessarily in the same order. Some persons are facing the center while some are facing the centre. The persons are facing outside (opposite direction from the centre). S sits fourth to the left of P. O sits second to the right of S. S is facing outside L sits third to the left of R. R is not an immediate neighbor of O. L is not an immediate neighbor of P. Both the immediate neighbors of Q face towards the centre. Both the immediate neighbors of M face opposite directions (i.e. if one person faces the center, the other person faces outside). Both the immediate neighbors of S face the same direction as O (i.e. if O faces the centre, then both the immediate neighbors of S also face the center and vice-vers(a). Both the immediate neighbors of P face opposite directions of P (i.e. if P faces the centre, then its immediate neighbors will face outside and vice vers(a).

O के सापेक्ष R की स्थिति क्या है ? What is the position of R with respect to O?

(a) दाईं ओर तीसरा third to the right

(b) बाईं ओर पाँचवाँ fifth to the left

(c) बाईं ओर दूसरा second to the left

(d) दाईं ओर चौथा Fourth to the right

[ANS] d

[Q] दी गई अवस्था में उनके बैठने के स्थान के आधार पर निम्न पाँच में से चार किसी प्रकार से एकसमान हैं, इसलिए उनका एक समूह बनता है। वह कौन है जो इस समूह में नहीं आता ?

Four of the following five are alike in a certain way based on the places they sit in the given situation, therefore they form a group. Who is the one who does not belong to this group?

(a) N

(b) O

(c) M

(d) P

[ANS] c

[Q] लड़कियों की एक पंक्ति में सीता और गीता क्रमशः दाहिने सिरे से 8वें और बाएँ सिरे से 13वें स्थान पर हैं। यदि सीता और गीता अपनी जगह परस्पर बदल देती हैं, तो गीता बाएँ सिरे से 21वें स्थान पर आ जाती है। तब, दाहिने सिरे से सीता कौन-से स्थान पर आ जाएगी ?

In a row of girls, Seeta and Geeta are 8th from the right end and 13th from the left end respectively. If Seeta and Geeta interchange their places, Geeta becomes 21st from the left end. Then, at which place will Sita come from the right end?

(a) 17 वें 17th

(b) 16 वें 16th

(c) 15वें 15th

(d) 18 वें 18th

[ANS] b

[Q] नीचे दिए गए शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के क्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए।

(1) Banquet (2) Bangle (3) Bandage (4) Bantam (5) Bangalore

Arrange the words given below according to their order in the English dictionary.

(1) Banquet (2) Bangle (3) Bandage (4) Bantam (5) Bangalore

(a) 3, 2, 4, 5, 1

(b) 3, 5, 2, 1, 4

(c) 3, 2, 1, 5, 4

(d) 3, 2, 5, 1, 4

[ANS] b

[Q] यदि किसी सांकेतिक भाषा में nik ka pa का अर्थ है who are you, ka na ta da का अर्थ है you may come here और ho ta sa का अर्थ है come and go, तो उस भाषा में nik का क्या अर्थ है ?

If in a sign language nik ka pa means who are you, ka na ta da means you may come here and ho ta sa means come and go, then what does nik mean in that language?

(a) who

(b) are

(c) who या are

(d) इनमें से कोई नहीं none of these

[ANS] a

[Q] प्रश्न में चार अक्षर-युग्म दिए गए हैं। चार में से कोई तीन किसी प्रकार समान हैं। अत: उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है ?

In questions four letter-pairs are given. Any three out of four are alike in some way. So they form a group. Which is the one which does not come in this group?

(a) DCFG

(b) FEHI

(c) HGK

(d) JILM

[ANS] c

[Q] यदि किसी सांकेतिक भाषा में PROVDE को PSQUFEJ लिखा जाता है , तो PRETEND को उसी भाषा में कैसे लिखा जायेगा

If PROVDE is written as PSQUFEJ in a code language, then how will PRETEND be written in that language?

(a) FSQUEOF

(b) FSQSEOF

(c) QSFSFOE

(d) QSFSEOF

[ANS] b

[Q] निम्नलिखित प्रश्न में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए । जहाज : लंगर :: ?

In the following question, two words are given which are related in some way, such a relation is also there in any one of the options given below, choose that option. Ship : Anchor :: ?

(a) टोपी : पगड़ी Cap : Turban

(b) बोतल : कॉर्क Bottle : Cork

(c) कार : ब्रेक Car : Brake

(d) माल : गोदाम Goods : Warehouse

[ANS] c

[Q] निम्नलिखित प्रश्न में अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा? c_bba_cab_ac_ab_ac

In the following question, which one set of letters when sequentially placed at the gaps in the given letter series will complete it? c_bba_cab_ac_ab_ac

(a) acbcb

(b) bcacb

(c) babcc

(d) abcbc

[ANS] a

[Q] नीचे दी गई आकृति में कितने वर्ग हैं ?

How many squares are there in the figure given below?

(a) 13

(b) 16

(c) 19

(d) 20

[ANS] b

[Q] आप किसी जिले के डी एम हैं और आप अपने कार्यालयी व्यस्तताओं के दौरान रोजाना निश्चित समय पर लोगों से प्रत्यक्षतः मिलतहैं और उनकी बावजूद समस्याएँ सुनते हैं। एक दिन आप अपने व्यक्तिगत काम से कहीं बाहर दौरे पर गए होते हैं। वहाँ आपको एक असहाय गरीब किसान मिलता है और अपनी समस्या सुनाने लगता है तथा आपका ड्राइवर गाड़ी तुरन्त आगे की ओर बढ़ादेता है। यह देखकर पास खड़े लोग और वह व्यक्ति गुस्सा हो जाते हैं। गुस्से में आकर वह व्यक्ति आपकी गाड़ी पर पत्थर फेंकता है. जिससे आपकी गाड़ी की खिड़की का शीशा टूट जाता है, हालाँकि गाड़ी को ज्यादा नुकसान नहीं होता फिर भी आपके सुरक्षाकर्मी उस व्यक्ति की ओर भागते हैं और उसे पकड़कर आपके सामने लाते हैं। ऐसी स्थिति में आपका उस गरीब व्यक्ति के लिए क्या फैसला होगा?

You are the DM of a district and you meet people daily at fixed time during your official engagements. and listen to the problems despite them. One day you have gone on a tour somewhere outside your personal work. there you A helpless poor farmer meets and starts narrating his problem and your driver immediately drives ahead. . Seeing this, the people standing near and that person get angry. Angry person throws stones at your car. Due to which the window glass of your vehicle breaks, although the vehicle does not suffer much damage, yet your.The security personnel run towards the person and catch him and bring him in front of you. In such a situation, What will be your decision?

(a) आप कोशिश करेंगे कि उसे कठोर सजा हो You will try to get him punished harshly

(b) आपका स्वभाव काफी भावुकता वाला है इसलिए आप उसे माफ कर देंगे Your nature is very emotional so you will forgive him

(c) आप जनता के सेवक हैं, आपको सेवा करने का ही वेतन मिलता है। इसलिए आप अपनी गलती मानकर उससे क्षमा माँगेंगे और उसकी समस्या का तुरन्त समाधान कर देंगे You are a public servant, you get paid only for serving. Thats why you will accept your mistake and apologize to him and solve his problem immediately.

(d) आपका धर्म है कि आप हमेशा लोगों की समस्या सुनें, लेकिन लोगों को भी आपके साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए, इसलिए आप उसे (गरीब को समझाएँगे कि आप ऐसा फिर नहीं करेंगे। उसे आप मिलने के निश्चित समय के बारे में बताएँगे It is your duty that you should always listen to peoples problems, but people should not treat you like this, so you will explain to him (the poor) that you will not do this again. You will tell him about the fixed time to meet

[ANS] d

[Q] हाल ही में कुछ सप्ताहों में आवश्यक वस्तुओं; जैसे-दाल, प्याज, सब्जियों जैसी खाद्यान्न वस्तुओं की कीमतें बढ़ गई हैं। सचिवालय के प्रशासक के रूप में आप निर्णय लेंगे।

Commodities needed in the recent few weeks; For example, the prices of food items like pulses, onions, vegetables have increased. Secretariat You, as the administrator, will make the decisions.

(a) कीमतों में वृद्धि की प्रवृत्ति का अध्ययन करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन करेंगे constitute an expert committee to study the trend of rising prices

(b) सरकार के माध्यम से आम जनता को निर्देश देने का कार्य करेंगे कि जनता उन वस्तुओं की, जिनकी कीमत बढ़ गई है, खपत कम करे Through the government, will work to instruct the general public that the public should reduce the consumption of those items which price has increased.

(c) बढ़ी हुई आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कम करने के लिए आवश्यक वस्तुओं पर तत्काल कर समाप्त कर देंगे। Immediately abolish taxes on essential commodities to bring down the increased prices of essential commodities.

(d) वस्तुओं की कीमतें कम स्तर पर लाने के लिए सरकार को कुछ समय के लिए आवश्यक वस्तुओं के आयात के लिए प्रतिवेदन देंगे Will report to the government for the import of essential commodities for some time in order to bring down the prices of commodities

[ANS] d

[Q] आप एक बैंक के मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। आपके बैंक में एक वृद्ध व्यक्ति पेंशन से सम्बन्धित कार्यों के लिए ऑफिस का बार-बार चक्कर लगा रहा है। आपके कर्मचारी द्वारा किसी-न-किसी कागजात को लेकर पेंशन से सम्बन्धित कार्यों में परेशानियाँ उत्पन्न की जा रही हैं। ऐसे में आप वृद्ध व्यक्ति की परेशानियों को देखकर कौन-से आवश्यक कदम उठाएँगे?

You are working as a manager of a bank. In your bank for work related to old age pension a old age person Is circling again and again. Problems related to pension due to one or the other documents by your employee are being generated. In such a situation, what necessary steps will you take after seeing the problems of the old person?

(a) कर्मचारी को बर्खास्त कर देंगे dismiss the employee

(b) कर्मचारी को कहेंगे कि कुछ आवश्यक कागजात लेकर कार्य को आगे बढ़ाएँ Will ask the employee to take some necessary documents and proceed with the work

(c) इसमें कुछ नहीं कर सकते nothing can be done about it

(d) वृद्ध व्यक्ति को समझाएँगे कि सारे आवश्यक कागजात लाकर ऑफिस एक साथ प्रस्तुत करे Explain to the old man that after bringing all the necessary documents, the office should present them together.

[ANS] b

[Q] आपके जिले में सूखा आने के बाद गरीब किसान अपने ऋणों की अदायगी की अवधि को बैंकों से बढ़ाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, किन्तु बैंक नहीं मान रहे हैं, क्योंकि पहले ही दो बार अवधि बढ़ाई जा चुकी है। आप कलेक्टर की हैसियत से क्या करेंगे?

After the drought in your district, the poor farmers are requesting the banks to extend the period of repayment of their loans. But banks are not agreeing, because the period has already been extended twice. What will you do as a collector?

(a) बैंकों को अवधि बढ़ाने का निर्देश देंगे Instruct the banks to extend the period

(b) इस मसले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे will not interfere in this matter

(c) बैंकों को सहयोग देंगे, क्योंकि वे सही हैं will cooperate with the banks because they are right

(d) समृद्ध किसानों को ऋण अदायगी एवं गरीब किसानों को कुछ राशि देने के लिए प्रेरित करेंगे Will motivate rich farmers to repay loans and give some amount to poor farmers

[ANS] d

[Q] एक दिन आपके कार्यालय का कार्य सामान्य रूप से चल रहा था। दो घण्टे पश्चात् एक राजनीतिक दल के कुछ कार्यकर्ता बन्द करने का दबाव डालते हैं। इन्हीं दो दिनों के लिए इस दल ने बन्द रखा है। मानव संसाधन प्रबन्धक के रूप में आप दो दिनों के लिए कार्यालय बन्द करने की घोषणा करते हैं, क्योंकि आपके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है। इन दो दिनों तक कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे और कोई कार्य नहीं होगा। इसकी भरपाई करने के लिए आप क्या कदम उठाएँगे

One day your office work was going on normally. Some workers of a political party after two hours pressure to close . For these two days, this party has kept it closed. As a human resource manager, you announce the closure two days of our offices because you have no other option. employee for these two days Will be on leave and no work will be done. what steps would you take to make up for it

(a) कर्मचारियों से कहेंगे कि अगले सप्ताह वे छः दिन तक प्रतिदिन 3 घण्टे अतिरिक्त कार्य करें ask the employees to work 3 hours extra every day for six days next week

(b) कर्मचारियों से आग्रह करेंगे कि माह में एक दिन जिस दिन अवकाश हो काम करें, और दो माह तक ऐसा ही करें urge the employees to work one day in a month which is a holiday, and do so for two months

(c) कर्मचारियों के वेतन से दो दिन का वेतन काट ले Deduct two days salary from the salary of the employees

(d) कर्मचारियों से भरपाई के लिए न कहें, क्योंकि राजनीतिक दल द्वारा आहुत बन्द से उनका कोई लेना-देना नहीं है Do not ask the employees to compensate, as they have nothing to do with the bandh called by the political party

[ANS] b

[Q] आप अपनी निजी गाड़ी से मित्र की बारात में शामिल होने जा रहे हैं। आप विलम्ब हो रहे हैं तथा आपके मित्र का बार-बार फोन आ रहा है, तभी रास्ते में रोते-बिलखते एक पुरुष एवं महिला घायल अवस्था में अपने आठ वर्ष के एक बालक को गोद में लिए दिखते हैं। आपको ज्ञात होता है कि अभी-अभी उसकी दुर्घटना हो गई है। दोनों आपसे अनुरोध करते हैं कि उन्हें शीघ्रताशीघ्र कोई हॉस्पिटल छोड़ दे। फिर आप निम्नलिखित में कौन-सा कदम उठाएँगे?

You are going to attend a friends wedding procession in your private car. you are late and your friend calls again and again is coming, you see a man and a woman are crying on the way, with their eight year old child in their arms in an injured state. You come to know that they has just met with an accident. Both of them request you to leave them to the hospital Then which of the following steps will you take?

(a) आप उन्हें कहेंगे कि आप पहले ही काफी विलम्ब हो चुके हैं इसलिए वे किसी दूसरी गाड़ी वाले से सम्पर्क करें तथा आप वहाँ से माफी माँग कर निकल जाएँगें You will tell them that you are already late enough so they contact another vehicle owner and you will leave after apologizing

(b) आप अपनी गाड़ी एवं ड्राइवर से साथ उन्हें भेज देंगे तथा स्वयं एक दूसरी गाड़ी का इन्तजार आरम्भ कर देंगे ताकि आप जल्द से जल्द गंतव्य स्थान पर पहुँच जाएँ You will send them along with your vehicle and driver and you yourself will start waiting for another vehicle so that you reach the destination as soon as possible.

(c) आप अपनी गाड़ी पर उन्हें लेकर स्वयं हॉस्पिटल निकल जाएँगे तथा अपने मित्र को फोन कर यह सूचित कर देंगे आप थोड़ा विलम्ब हो सकते हैं You will take them on your car and leave for the hospital yourself and call your friend to inform that you may be a little late.

(d) आप अपने मित्र को फोन कर इस विषय में राय पूछेंगे You will call your friend and ask his opinion on this matter

[ANS] c

[Q] आपको एक कमाण्डोज के ग्रुप हेड के रूप में 6 आतंकवादियों के विरुद्ध ऑपरेशन के लिए भेजा गया है। आपको उन्हें जिन्दा अथवा मुर्दा पकड़ने का आदेश है। आप जब उन आतंकवादियों के विरुद्ध ऑपरेशन में व्यस्त हैं तभी आतंकवादियों का सरगना आपको मोबाइल पर फोन कर यह सूचित करता है कि वह आपसे पाँच मिनट की वार्ता रखना चाहता है फिर वे सभी समर्पण कर देंगे। अब आप क्या करेंगे?

You as a group head of a commando have been sent for an operation against 6 terrorists. you got themOr there is an order to catch the dead or alive . When you are busy in the operation against those terrorists, then only the mastermind of the terrorists Informing you by calling you on mobile. he wants to have a five-minute talk with you then they all Will surrender What will you do now?

(a) आप अपने नियन्त्रक अधिकारी को सूचित करेंगे तथा उनसे आदेश माँगेंगे You will inform your controlling officer and seek orders from him

(b) आप इसे आतंकवादी की चाल समझ कर मुठभेड़ जारी रखेंगे You will continue the encounter considering it as a terrorists ploy

(c) आप अपने पूर्व आदेश का पालन नहीं करते हुए अपना पद छोड़ देंगे you will relinquish your post in non-compliance of your earlier order

(d) आप अपने अन्य सहकर्मियों से इस विषय में राय लेंगे। You will take the opinion of your other colleagues in this matter.

[ANS] a

[Q] आप एक कॉलेज के प्राचार्य हैं। आपको वहाँ के वर्तमान विधायक के पुत्र द्वारा जो कि उस कॉलेज का विद्यार्थी नहीं है, पर उस कॉलेज परिषर में आकर कॉलेज की महिला विद्यार्थियों से छेड़-छाड़ करने की शिकायत प्राप्त हुई है विधायक इस बात से अवगत है फिर भी कोई रोक अपने पुत्र पर नहीं लगाता है। इस समस्या से निपटने के लिए आप क्या करेंगे?

You are the principal of a college. You got complaint of the son of the sitting MLA who is not a student of that college .he moleste of female students of the college by coming to the college premises The MLA is aware of the complaint received. Even then he do not put any restriction on his son. What would you do to deal with this problem?

(a) आप विधायक से निवेदन करेंगे कि वे अपने पुत्र को कॉलेज परिसर में न जाने दें You will request the MLA not to allow your son to go to the college campus

(b) आप बिना कॉलेज पहचान-पत्र के कॉलेज परिसर में प्रवेश पर रोक लगा देंगे और ऐसा न मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की चेतावनी देंगे You will prohibit entry in the college campus without college identity card and warn of legal action against those who do not believe so

(c) आप कॉलेज के छात्राओं को यह समझाएँगे कि वे खाली समय में कॉलेज परिसर में न घुमा करें You will persuade the girl students of the college not to roam around the college campus during their free time

(d) आप अपनी ओर से कोई नियम न बनाने की पहल करते हुए सीधे पुलिस में इसकी शिकायत करेंगे You will directly complain to the police without taking initiative to make any rules on your part

[ANS] b

[Q] आप किसी जिले के जिलाधिकारी हैं। वहाँ पर एक धार्मिक मेले का आयोजन होना है जिसमें धार्मिक उन्माद भड़कने का अन्देशा है, परन्तु इसे रोकने से उन्माद के और अधिक भड़कने का खतरा है। ऐसे में आप क्या करेंगे?

You are the District Magistrate of a district. There is a religious fair to be organized in which religious frenzy is expected to flare up. But stopping it runs the risk of further flaring up the frenzy. What will you do in such a situation?

(a) मेले को हर हाल में प्रतिबन्धित कर देंगे will ban the fair in any case

(b) पूरी तथा अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ मेले को आयोजित कराएँगे Will organize the fair with complete and additional security arrangements

(c) स्वयं अवकाश ले लेंगे will take leave yourself

(d) इन्तजार करो और देखो की नीति अपनाएँगे adopt a wait and see policy

[ANS] b

[Q] निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशेषता अन्तर्वैयक्तिक कौशल में स्वीकार नहीं की जा सकती है?

Which one of the following characteristics cannot be considered in interpersonal skills?

(a) स्पष्ट लक्ष्य clear goal

(b) आत्मसंयम self-control

(c) आत्मश्लाघा self-praise

(d) आत्मविश्लेषण introspection

[ANS] b

[Q] निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?

(a) गुजराती

(b) उड़िया

(c) मराठी

(d) पंजाबी

[ANS] c

[Q] निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द अशुद्ध लिखा है ?

(a) अनुकम्पा

(b) सन्यासी

(c) वृक्षारोपण

(d) प्रतीक्षित

[ANS] b

[Q] निम्न में से महाप्राण वर्ण कौन से हैं?

(a) क, च

(b) ख, घ

(c) त, द

(d) य, र

[ANS] b

[Q] महौषधम् का सन्धि विच्छेद क्या होगा ?

(a) मह + औषधम्

(b) महा + औषधम्

(c) महा + ओषधम्

(d) महो + ओषधम्

[ANS] b

[Q] बन्दर का तत्सम रूप है-

(a) परकट

(b) कपि

(c) वानर

(d) हरी

[ANS] c

[Q] किस वाक्य में सकर्मक क्रिया नहीं है?

(a) सीता भोजन बना रही है।

(b) टैगोर ने गीतांजलि लिखी।

(c) श्याम रोता है।

(d) बच्चा फल तोड़ रहा है।

[ANS] c

[Q] निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित पद विशेषण है। कौन-सा रेखांकित पद सार्वनामिक विशेषण है?

(a) मुझे “पचास” रुपए दीजिए ।

(b) वह “भला” आदमी है।

(c) “ये” लोग कहाँ से आए है?

(d) “एक” लीटर दूध कितने का है?

[ANS] c

[Q] वह अगले साल आएगा. कौन-सा कारक है?

(a) अपादान कारक

(b) सम्बन्ध कारक

(c) अधिकरण कारक

(d) कर्म कारक

[ANS] c

[Q] तपस्वी शब्द का स्त्रीलिंग रूप है-

(a) तपस्विन

(b) तपस्विनी

(c) तपस्वि

(d) तपस्विनि

[ANS] b

[Q] ‘अनुज्ञा शब्द का समानार्थक शब्द चुनिए ।

(a) अज्ञा

(b) अवज्ञा

(c) प्रज्ञा

(d) अनुमति

[ANS] d

[Q] क्षुधा शब्द का विलोम है-

(a) तृण

(b) तृष्ण

(c) तृप्त

(d) मृगतृष्णा

[ANS] c

[Q] निम्न शब्द युग्मों के अर्थ-भेद में से कौन-सा गलत है-

(a) प्रसाद-प्रासाद = भगवान का भोग-भवन

(b) उपयोग-उपभोग = प्रयोग-प्रसार

(c) आहार- उपहार भोजन- तोहफा

(d) अनल-अनिल = आग-हवा

[ANS] b

[Q] कहावत शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-

(a) हावत

(b) वत

(c) कह

(d) आवत

[ANS] d

[Q] निम्न में से कौन-सा अ उपसर्ग से बना शब्द है ?

(a) अत्याचार

(b) अध्यादेश

(c) अपवाद

(d) अनाथ

[ANS] d

[Q] जिस समास में सभी पदों के बीच और शब्द का लोप रहता है, वह समास है-

(a) तत्पुरुष समास

(b) समाहार द्वारा समास

(c) व्यतिरेक बहुव्रीहि समास

(d) इतरेतर द्वन्द्व समास

[ANS] d

[Q] शुद्ध वाक्य का चयन करें-

(a) मेरी 5 बहनें और एक भाई हैं।

(b) मेरी पाँच बहनें और एक भाई हैं।

(c) मेरा एक भाई और पाँच बहनें हैं।

(d) मेरी एक भाई और पाँच बहनें हैं।

[ANS] c

[Q] गतानुगतिक शब्द का सही अर्थ है-

(a) प्राचीन आदर्श के अनुसार चलने वाला

(b) पीछे चलने वाला

(c) अनुसरण करने वाला

(d) गति को नहीं मानने वाला

[ANS] a

[Q] निम्न वाक्यों में से भाव वाच्य का चयन कीजिए-

(a) मुझसे चला नहीं जाता।

(b) वे गा नहीं सकते ।

(c) आइये, चलें।

(d) अब चलते हैं।

[ANS] a

[Q] छक्का पंजा-करना मुहावरे का सही अर्थ है-

(a) झगड़ा लगाना

(b) ओछी हरकत से कार्य सिद्ध करना

(c) चापलूसी करना

(d) नारदगीरी करना

[ANS] b

[Q] “ढाई अक्षर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय ।” इन पंक्तियों के रचयिता का नाम बताएँ ।

(a) मीराबाई

(b) कबीरदास

(c) तुलसीदास

(d) जायसी

[ANS] b

[Q] छत्तीसगढ़ी भाषा में चीता को क्या कहा जाता हैं ?

(a) चिता

(b) चितेर

(c) बूंदीबाघ

(d) चितवा

[ANS] c

[Q] इनमें से कौन-सी भाषा द्रविड़ भाषा परिवार की नहीं हैं ?

(a) परजी

(b) उरांव

(c) डोरली

(d) भतरी

[ANS] d

[Q] निम्न में से कौन-सा शब्द विशेषण नहीं हैं ?

(a) अम्मठ

(b) रतनपुरिहा

(c) पहिला

(d) बोइर

[ANS] d

[Q] इनमें से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं हैं ?

(a) पहार

(b) तेजाब

(c) मंजूर

(d) संतरी

[ANS] b

[Q] ‘‘येह बने टूरा ए’’ में कौन-सा सर्वनाम हैं ?

(a) निजवाचक

(b) संबंधवाचक

(c) निश्चयवाचक

(d) अनिश्चयवाचक

[ANS] c

[Q] ‘‘अमली ह आमा ले अम्मठ होथे’’ वाक्य में कौन-सा कारक हैं ?

(a) संप्रदान

(b) संबंधकारक

(c) अपादान कारक

(d) कर्मकारक

[ANS] c

[Q] इनमें से किस वाक्य में संयुक्त क्रिया नहीं हैं –

(a) वोह खेलत-कूदत रहिस

(b) तै आत-जात रहिबे

(c) बइठे रहे ले काम नि बनै

(d) सभी में संयुक्त क्रिया हैं।

[ANS] c

[Q] इनमें से कौन-सा स्त्रीलिंग शब्द नहीं हैं ?

(a) दुलौरिन

(b) लुटिया

(c) पठुरा

(d) एंड्री तीतर

[ANS] c

[Q] ‘‘दुजबर’’ शब्द में कौन-सा समास हैं ?

(a) बहुब्रीही

(b) द्विगु

(c) तत्पुरूष

(d) कर्मधारय

[ANS] a

[Q] ‘‘चूंदी हटकना’’ का अर्थ हैं –

(a) विधवा होना

(b) अनुभवी होना

(c) अपमानित करना

(d) शोषण करना

[ANS] c

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.

Categories

CGPSC

UPSC

C-SET

MATH’S

MAINS