- निम्नलिखित विषय वस्तु को उनके प्रस्तावना में आने के क्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिएः
- स्वतंत्रता 2. बंधुत्व
- न्याय 4. समता
कूटः
(a) 3-1-4-2 ’’’’’
(b) 1-3-4-2
(c) 1-2-4-3
(d) 3-4-2-1
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता शब्द सम्मिलित किया गया ।
- सर्वप्रथम आयरलैण्ड की संविधान में प्रस्तावना को सम्मिलित किया गया, तद्उपरांत कई देशों ने इसे अपनाया।
- भारतीय संविधान की प्रस्तावना पंडित नेहरू द्वारा बनाया एवं पेश किया गया।
इनमें से कौन सा कथन सत्य हैः
(a) केवल 1 (b) 1 व 2
(c) केवल 2 (d) 1 व 3 ’’’’
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- परिपृच्छा, पहल, प्रत्यावर्तन तथा जनमत संग्रह अप्रत्यक्ष लोकतंत्र के मुख्य तत्व हैं।
- भारत में अप्रत्यक्ष लोकतंत्र प्रचलित है।
- न्यायपालिका की स्वतंत्रता व भेदभाव का अभाव भारतीय राजव्यवस्था के लोकतांत्रिक लक्षण के स्वरूप हैं।
उपरोक्त में से कौन-सा कथन सत्य नहीं हैः
(a) केवल 1 ’’’’’ (b) केवल 2
(c) 1 व 2 (d) 1 व 3
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- लोकतांत्रिक समाजवाद पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में आस्था रखता है।
- प्रस्तावना में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक, तीनों प्रकार के न्याय का उल्लेख है।
- मूल संविधान में ‘‘धर्मनिरपेक्ष राज्य’’ का स्पष्ट उल्लेख नहीं था।
- भारतीय लोकतंत्र में सर्वोच्च शक्ति ‘‘संविधान’’ में निहीत है।
उपरोक्त में से कौन-सा कथन सत्य नहीं हैः
(a) 1 व 2 (b) 2 व 4
(c) 1 व 4 ’’’’’ (d) 1, 2 व 4
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- समाजिक न्याय का अर्थ है, हर व्यक्ति के साथ जाति, रंग, धर्म, लिंग के आधार पर बिना भेदभाव किये समान व्यवहार।
- समाजिक, आर्थिक व राजनीतिक न्याय के इन तत्वों को फ्रांस की क्रांति से लिया गया है।
- हमारी प्रस्तावना में स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व के आदर्शों को रूसी क्रांति से लिया गया है।
उपरोक्त में से कौन-सा कथन सत्य हैः
(a) केवल 1’’’’’’ (b) 1 व 2
(c) 2 व 3 (d) 1 व 3
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- प्रस्तावना न तो विधायिका की शक्ति का स्त्रोत है और न ही उसकी शक्तियों पर प्रतिबंध लगाने वाला।
- इसकी व्यवस्थाओं को न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है।
- प्रस्तावना में निहीत मूल विशेषताओं को अनुच्छेद 368 में तहत संशोधित किया जा सकता है।
- पण्डित नेहरू द्वारा 13 दिसंबर 1946 को प्रस्तावना पेश की गई।
उपरोक्त में सा/से कौन-सा कथन सत्य नहीं हैः
(a)1, 2 व 4 (b) 2 व 4
(c) 2, 3 व 4 (d) 2 व 3’’’’’
- निम्नलिखित राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों को उनके निर्माण के वर्षों के क्रम में व्यवस्थित करेंः
- महाराष्ट्र
- दादरा एवं नागर हवेली
- गोवा
- नागालैण्ड
कूटः
(a)1-2-4-3 (b) 2-1-4-3’’’’’
(c) 2-1-3-4 (d) 3-2-1-4
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- आंध्रप्रदेश, भाषायी आधार पर गठित पहला राज्य है।
- आंध्रप्रदेश राज्य का गठन फज़ल अली आयोग की अनुशंसा पर किया गया।
- जे वी पी समिति ने अपनी रिपोर्ट में इस बात को स्वीकार किया कि राज्यों का गठन भाषायी आधार पर होना चाहिए।
इनमें से कौन-सा कथन सत्य हैः
;ंद्ध केवल 1’’’’’’ (b) 1 व 2
(c) 2 व 3 (d) 1 व 3
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- संयुक्त प्रांत पहला राज्य था, जिसका नाम परिवर्तित किया गया।
- 36 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1975 के माध्यम से सिक्किम को भारतीय संघ का पूर्ण राज्य बना दिया गया।
- वर्ष 1973 में मैसूर का नया नाम कर्नाटक रखा गया।
इनमें से कौन-सा/से कथन सत्य हैः
(a) 1 व 2 (b) 1 व 3
(c) 2 व 3 (d) उपरोक्त सभी ’’’’’
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- भारतीय संविधान में मूल अधिकार की संकल्पना अमेरिकी संविधान से प्रभावित होकर की गई।
- म्ूल संविधान में छः मूल अधिकार प्रदान किये गए थे।
- स्ंसद को यह अधिकार प्राप्त है कि वह मूल अधिकारों में संशोधन कर सकें।
इनमें से कौन-सा कथन सत्य हैः
(a)1 व 2 (b) केवल 1
(c) 1 व 3 ’’’’’’ (d) केवल 3
- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a)वित्त आयोग तथा निर्वाचन आयोग, दोनों ही सांविधानिक निकाय नहीं है।
(b) वित्त आयोग का क्षेत्र तो बजट के राजस्व खंड के पुनरीक्षण तक ही सीमित है। ’’’’’’’
(c) कोई व्यक्ति एक ही समय में वित्त आयोग तथा नीति आयोग दोनों का सदस्य नहीं हो सकता।
(d) उपरोक्त सभी
- भारतीय संविधान की संघीय विशेषताएं निम्न में से कौन-कौन सी हैंः
- अनम्य संविधान
- द्विसदनीय विधायिका
- कैग (CAG) का पद
- सामूहिक जिम्मेदारी
कूटः
(a)1 व 2 ’’’’’’’ (b) 1, 3 व 4
(c) 2, 3 व 4 (d) केवल 1
- भारतीय राष्ट्रपति के वीटों का अधिकार- निम्नलिखित में से किन-किन का सम्मिश्रण है ?
- पॉकेट वीटो
- एब्सोल्यूट वीटो
- सस्पेंसिव वीटो
- क्वालिफायड वीटो
कूटः
(a)1 व 2 (b) 2 व 4
(c) 2, 3 व 4 (d) 1, 2 व 3 ’’’’’’’
- राष्ट्रपति और राज्यपाल को प्राप्त क्षमादान अधिकार के मध्य अंतर के संबंध में निम्न में से कौन-कौन से कथन सही हैं ?
- राज्यपाल कोर्ट मार्शल द्वारा सुनायी गई सजा को माफ की सकता है, किन्तु राष्ट्रपति माफ नहीं कर सकता।
- राष्ट्रपति मृत्यु दण्ड को माफ कर सकता है, किन्तु राज्यपाल नहीं ।
- राज्यपाल तथा राष्ट्रपति दोनों मृत्युदण्ड को माफ कर सकते हैं।
- राष्ट्रपति कोर्ट मार्शल द्वारा दी गई सजा को माफ कर सकता है, किन्तु राज्यपाल नहीं।
कूटः
(a)1 व 3 (b) 2 व 4 ’’’’’’
(c) 1, 3 व 4 (d) केवल 3
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- मंडल आयोग ने अन्य पिछडे़ वर्गों के लोगों के लिए सरकारी नौकरी में 27 प्रतिशत आरक्षण की सिफारिश की।
- अन्य पिछडे़ वर्गों में क्रीमीलेयर की पहचान के लिए राम नंदन समिति का गठन किया गया।
- अन्य पिछड़ा वर्गां में प्रोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने के मामले में 77वें संशोधन अधिनियम को 1995 में पास कराया गया।
इनमें से कौन-सा कथन सत्य हैः
(a)1 व 2 (b) 2 व 3
(c) 1 व 3 (d) उपरोक्त सभी ’’’’’’’
- निम्नलिखित वाक्यों में भारत सरकार अधिनियम 1858 में क्या शामिल हैः
- कंपनी का शासन के स्थान पर सम्राट का शासन लाया जाना।
- कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स से ऊपर बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना।
- खुली प्रतियोगिता प्रणाली का सुनिश्चितीकरण।
- गवर्नर जनरल के विधायी तथा कार्यकारी कार्यों का पृथक्करण
- भारत के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट के नए पद का सृजन।
कूटः
(a)1, 2 व 3 (b) 1, 2 व 5
(c) 1 व 5 (d) 1, 3 व 5 ’’’’’’’
- संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत इनमें से कौन-कौन से अधिकारों का समावेश हैः
- जीवन रक्षा का अधिकार
- निजता का अधिकार
- स्वास्थ्य का अधिकार
- भोजन का अधिकार
- प्रतिष्ठा का अधिकार
कूटः
(a)1, 2 व 5 (b) 1, 2, 3 व 4
(c) 1, 2, 3 व 5 ’’’’’’ (d) 1 व 2
- 86 वाँ संविधान संशोधन के तहत भारतीय संविधान के किन-किन भागों में संशोधन किया गयाः
- भाग- 3
- भाग- 4
- भाग- 4 (A)
- भाग- 5
कूटः
(a)केवल 1 (b) 1 व 2
(c) 1, 2 व 3 ’’’’’’ (d) 1, 2 व 4
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय रिट जारी कर सकते हैं।
- संसद किसी अन्य न्यायालय को भी इन रिटों को जारी करने का अधिकार दे सकता है।
- उच्चतम न्यायालय के रिट संबंधी न्यायिक अधिकार, उच्च न्यायालय से अधिक विस्तृत है।
- 1950 से पहले केवल कलकत्ता, बंबई और मद्रास उच्च न्यायालय को ही रिट जारी करने का अधिकार प्राप्त था।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य नहीं हैः
(a)1, 2 व 4 (b) 2 व 3
(c) केलव 3 ’’’’’ (d) 3 व 4
- निम्नलिखित में से कौन-सा विभाग वित्त मंत्रालय के अधीन नहीं हैः
- व्यय विभाग
- आर्थिक कार्य विभाग
- बैंकिंग विभाग
- राजस्व विभाग
- बजट विभाग
कूटः
(a)1, 2 व 4 (b) 2 व 3
(c) 3 व 5 ’’’’’’ (d) 2, 3 व 4
- निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है ?
(a)स्ंशोधन प्रक्रिया – अनुच्छेद 268
(b) अंतर्राज्यीय परिषद – अनुच्छेद 264
(c) राष्ट्रपति शासन – अनुच्छेद 365 ’’’’’’’’’
(d) प्रधानमंत्री का कर्तव्य – अनुच्छेद 74
- राज्य के राज्यपाल के संदर्भ में इनमें से कौन-सा कथन सहीं हैः
- राज्य की कार्यकारी शक्ति राज्यपाल को प्राप्त होती है।
- उसे 35 वर्ष की आयु से कम आयु का नहीं होना चाहिए।
- वह राष्ट्रपति की सहमति से ही पद पर बना रह सकता है।
- राज्यपाल को पदच्युक्त करने के आधार का उल्लेख संविधान में किया गया है।
कूटः
(a)1, 2 व 3 ’’’’’’ (b) 1 व 2
(c) 2, 3 व 4 (d) 3 व 4
- राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश लाए जाने की शक्ति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सहीं है?
(a)यह संसद की विधायी शक्ति के साथ जुड़ा हुआ है।
(b) इसका उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 123 में है।
(c) संसद के दोबारा शुरू होने की तिथि से 6 सप्ताह के बाद निष्प्रभावी हो जाएगी।
(d) राष्ट्रपति द्वारा कभी वापस नहीं लिया जा सकता है। ’’’’’’
- इनमें से किनके विरूद्ध परमादेश रिट जारी नहीं किया जा सकता :
- निजी व्यक्ति
- गैर-संवैधानिक विभाग
- भारत के राष्ट्रपति
- उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश
कूटः
(a)1 व 2 (b) 1 व 4
(c) 1, 2 व 3 ’’’’’ (d) 1, 3 व 4
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- अनुच्छेद 35 मूल अधिकारों पर तब प्रतिबंध लगाता है जब भारत में कहीं भी मार्शल लॉ लागू हो।
- मार्शल लॉ के सिद्धांत को अमेरिकी कानून से लिया गया है।
- मार्शल लॉ का न्यायोचित उद्देश्य यही है कि समाज में व्यवस्था बनाई रखी जा सके।
उपरोक्त में से कौन-सा कथन सत्य हैः
(a)1 व 3 (b) 1 व 2
(c) केवल 1 (d) केवल 3 ’’’’’’
- सूची मिलान करें –
सूची – 1(शब्द) सूची- 2 (द्वारा परिभाषित)
(A) भारत की संचित निधि 1. अनुच्छेद 110
(B) धन विधेयक 2. अनुच्छेद 267
(C) वार्षिक वित्तीय विवरण 3. अनुच्छेद 266
(D) भारत की आकस्मिकता निधि 4. अनुच्छेद 112
- अनुच्छेद 112
कूटः
A B C D
(a) 2 1 5 4
(b) 4 1 5 2
(c) 3 1 5 2’’’’’
(d) 1 3 2 5
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- संविधान के अनुच्छेद 17 में अस्पृश्यता को समाप्त करने की व्यवस्था की गई है।
- ‘‘ अस्पृश्यता’’ शब्द को संविधान में परिभाषित किया गया है।
- जन अधिकार सुरक्षा अधिनियम (1955) के अंतर्गत छुआछुत को दण्डनीय अपराध घोषित किया गया है।
इनमें से कौन-सा कथन सत्य है-
(a)केवल 1 (b) केवल 3
(c) 1 व 3 ’’’’’ (d) 1 व 2
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- संविधान के अनुच्छेद 19 के अंतर्गत शांतिपूर्वक हड़ताल का अधिकार शामिल है।
- अनुच्छेद 19 में आंतरिक एवं बाह्य संचरण की स्वतंत्रता प्रदान करता है।
- अनुच्छेद 19 पर राज्य युक्तियुक्त निर्बधन लगा सकता है।
इनमें से कौन-सा/से कथन सत्य नहीं हैः
(a)केवल 1 (b) 1 व 2
(c) 2 व 3 ’’’’’ (d) 1 व 3
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- संविधान के ग्यारहवें भाग में अनुच्छेद 300 । के तहत ‘‘संपत्ति का अधिकार’’ का प्रावधान किया गया है।
- ‘‘संपत्ति का अधिकार’’ किसी व्यक्ति के मूल अधिकारों में से एक है।
- अनुच्छेद 300 । राज्य द्वारा निजी संपत्ति के अधिग्रहण के मामले में हर्जाने का अधिकार प्रदान करता है।
इनमें से कौन-सा कथन सत्य है।
(a)केवल 1 (b) 1 व 2
(c) 1 व 3 (d) इनमें से कोई नहीं ’’’’’’
- राज्य के नीति निदेशक तत्वों के अंतर्गत इनमें से किन बातों को 42वें संविधान संशोधन, 1976 के तहत जोड़ा गयाः
- बालकों को स्वास्थ्य विकास के अवसर
- सभी बालकों को 14 वर्ष की आयु पूरी करने तक निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा देना।
- उद्योगों के प्रबंध में कर्मकारों के भाग लेने के लिए कदम उठाना।
- पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन और वन तथा वन्य जीवों की रक्षा।
कूटः
(a)1 व 2 (b) 1, 2 व 3
(c) 1, 3 व 4 ’’’’’ (d) 2, 3 व 4
- सूची मिलान करें-
सूची – 1 (प्रावधान) सूची- 2 (अनुच्छेद)
सभी नागरिकों को जीविका के पर्याप्त साधन प्राप्त करने का अधिकार 1. अनुच्छेद 50
पोषाहार स्तर और जीवन स्तर को ऊँचा करना तथा लोक स्वास्थ्य का सुधार करना 2. अनुच्छेद 48
गाय, बछड़ा व अन्य दुधारू पशुआें की बलि पर रोक 3. अनुच्छेद 39
राज्य की लोक सेवाओं में न्यायापालिका को कार्यपालिका से पृथक करना 4. अनुच्छेद 47
कूटः
A B C D
(a) 3 4 2 1 ’’’’’’’’’’’
(b) 4 3 1 2
(c) 2 4 1 3
(d) 1 4 3 2
- बजट अधिनियम के निम्नलिखित चरणों को सही क्रम में लिखिएः
- आम बहस
- विधायिका को प्रस्तुतीकरण
- वित्त विधेयक
- विनियोग विधेयक
- अनुदान मांगों पर मतदान
कूटः
(a)2-1-5-4-3 ’’’’’’ (b) 3-1-4-5-2
(c) 4-2-3-1-5 (d) 2-4-1-5-3
- ध्यानाकर्षण प्रस्ताव संबंधी सही वक्तव्य कौन-से हैः
- अति आवश्यक सार्वजनिक महत्व कें मामले में मंत्री का ध्यान आकर्षण कराने की युक्ति
- ठसका मुख्य उद्देश्य मंत्री से आधिकारिक वक्तव्य प्राप्त करना है।
- यह 1952 से संसदीय प्रणाली में भारत की देन है।
- इसमें सरकार की निंदा नहीं होती।
कूटः
(a)1 व 2 (b) 2 व 4
(c) 1, 2 व 3 (d) 1, 2 व 4’’’’’’’
- निम्नलिखित में से कौन से निदेश संविधान के भाग के बाहर दिये गए हैः
- स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक, नशीली, मदिरा, ड्रग के अनुचित उपभोग पर प्रतिबंध
- पर्यावरण संरक्षण तथा संवर्धन तथा वनों एवं वन्य जीवों की रक्षा
- अंतर्राष्ट्रीय विधि एवं संधि का सम्मान
- सेवाओं के लिए अनुसूचित जातियों और जनजातियों के दावे
- मातृभाषा में शिक्षा का प्रावधान
कूटः
(a)1, 2 व 5 (b) 3, 4 व 5
(c) 2, 3 व 4 (d) 4 व 5’’’’’
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- फ्रांस के संविधान से प्रभावित होकर भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य को लिया गया है।
- मूल कर्तव्य को भारतीय संविधान में 44वें संविधान संशोधन के अंतर्गत शामिल किया गया है।
- मूल कर्तव्य को स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश के आधार पर भारतीय संविधान में शामिल किया गया है।
- भारतीय संविधान में 10 मूल कर्तव्यों का उल्लेख है।
इनमें से कौन-सा/से कथन सत्य है-
(a)1 व 2 (b) 2 व 3
(c) 2, 3 व 4 (d) केवल 3’’’’’
- इनमें से कौन-सी समिति मूल कर्तव्य से संबंध हैः
- स्वर्ण सिंह समिति
- वर्मा समिति
- सीतलवाड़ी समिति
- नियोगी समिति
कूटः
(a)1, 2 व 3 (b) 2, 3 व 4
(c) 1 व 2 ’’’’’ (d) 2, 3 व 4
- अनुच्छेद 368 के अंतर्गत संविधान संशोधन की प्रक्रिया में इनमें से कौन-सा/से कथन सत्य हैः
- संविधान के संशोधन का आरंभ संसद के किसी सदन में इस प्रयोजन के लिए विधेयक प्रस्तुत कर किया जा सकता है।
- संविधान संशोधन से संबंधित विधेयक केवल किसी मंत्री द्वारा ही पुनः स्थापित किया जा सकता है।
- विधेयक को दोनों सदनों में विशेष बहुमत से पारित कराना अनिवार्य है।
- प्रत्येक सदन में विधेयक को अलग-अलग पारित कराना अनिवार्य है।
कूटः
(a)1, 2 व 4 (b) 2, 3 व 4
(c) 1, 3 व 4 ’’’’’ (d) 1, 2 व 3
- भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से कौन-सा नागरिकों के/का मौलिक कर्तव्य हैं :
- अपनी मिश्रित संस्कृति की समृद्ध विरासत का संरक्षण करना।
- वैज्ञानिक मनोवृत्ति तथा शोध भावना का विकास करना।
- कमजोर वर्गों का सामाजिक अन्याय से रक्षा करना।
- वैयक्तिक एवं सार्वजनिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रयत्नशील रहना।
कूटः
(a)1 व 2 (b) केवल 2
(c) 1, 3 व 4 (d) 1, 2 व 4’’’’’
- भारत के महान्यायवादी कें संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- वह लोकसभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है।
- लोकसभा की किसी समिति का सदस्य हो सकता है।
- लोकसभा में बोल सकता है।
- लोकसभा में मत डाल सकता है।
इनमें से कौन-सा कथन सत्य नहीं है :
(a)1 व 4 (b) 2 व 4
(c) केवल 4 (d) 2 व 3
- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है :
(a)भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 में ‘बजट’ शब्द का उल्लेख किया गया है। ’’’’’’’’’’’’
(b) भारत में बजट विधिवत वर्ष 1860 में शुरू किया गया।
(c) राज्य सभा धन विधेयक पर सिफारिशें कर सकती है।
(d) विनियोग विधेयक में संशोधन नहीं किया जा सकता है जबकि वित्त विधेयक में किया जा सकता है।
- भारत सरकार अधिनियम, 1935 की प्रमुख विशेषताएँ हैं-
- अखिल भारतीय संघ
- प्रांतीय स्वायत्तता
- केन्द्र की द्वैध शासन
- राज्यों में द्वैध शासन की समाप्ति
कूटः
(a) 1 व 2 (b) 1, 2 व 3
(c) 1, 2, 3 व 4 ’’’’’’’ (d) 2, 3 व 4
- निम्नलिखित में से किन्हे संसद के साधारण बहुमत के द्वारा संशोधित किया जा सकता हैः
- संसद सदस्यों के वेतन व भत्ते
- संसद में राज्यों का प्रतिनिधित्व
- सातवीं अनुसूची से संबंद्ध कोई विषय
- दूसरी अनुसूची से संबंद्ध विषय
- राज्य विधानपरिषद् का निमार्ण या उसकी समाप्ति
कूटः
(a)1, 3 व 5 (b) 1, 4 व 5 ’’’’’’’
(c) 2, 4 व 5 (d) 1, 2, 3 व 4
- सूची मिलान करें।
सूची- 1 सूची- 2
(A) तृतीय अनुसूची 1. उच्च सदन में सीटों का बँटवारा
(B) नवीं अनुसूची 2. दल-बदल के आधार पर निरर्हता
(C) चौथी अनुसूची 3. कुछ अधिनियमों का वैधीकरण
(D) दसवीं अनुसूची 4. भाषायें
- शपथ का प्रारूप
कूटः
A B C D
(a) 1 3 4 2
(b) 5 3 1 2 ’’’’’’’
(c) 1 4 2 3
(d) 5 4 2 1
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- अनुच्छेद 74 और 75 केन्द्र में संसदीय व्यवस्था का उपबंध करते हैं।
- अनुच्छेद 163 और 164 राज्यों में संसदीय व्यवस्था का उपबंध करते हैं।
- अनुच्छेद 74 प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद की व्यवस्था करता है, जो राष्ट्रपति को कार्य संपन्न कराने में परामर्श देगी।
- मंत्रिपरिषद की सलाह मानने के लिए राष्ट्रपति बाध्य नहीं है।
इनमें से कौन-सा कथन सत्य है :
(a)1, 2 व 3 ’’’’’ (b) 2, 3 व 4
(c) 3 व 4 (d) 1 व 4
- किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन निम्नलिखित में से किस प्रावधान के अनुसार लगाया जा सकता है ?
- अनुच्छेद 356
- अनुच्छेद 360
- अनुच्छेद 352
- अनुच्छेद 365
कूटः
(a)केवल 1 (b) 1 व 2
(c) 3 व 4 (d) 1 व 4 ’’’’’’
- नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
- वह केवल संसद के प्रति उत्तरदायी होता है।
- वह राज्य सरकारों के लेखाओं का संकलन और अनुरक्षण करता है।
- वह किसी कर की निवल प्राप्तियों को प्रमाणित करता है।
- भारत की संचित निधि के धन की निकासी पर उसका नियंत्रण होता है।
कूटः
(a)2 व 4 (b) 1, 3 व 4
(c) 1, 2 व 4 (d) 1, 2 व 3 ’’’’’’’’’
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- ब्रिटिश व्यवस्था संसद की संप्रभुता के सिद्धांत पर आधारित है, जबकि भारत में संसद सर्वोच्च नहीं है।
- भारत में प्रधानमंत्री को संसद के निचले सदन का सदस्य होना आवश्यक है।
- ब्रिटिश कैबिनेट में ‘‘छाया कैबिनेट’’ (शैडो कैबिनेट) एक अनोखी संस्था है।
इनमें से कौन-सा कथन सत्य है :
(a)केवल 1 (b) 1 व 3 ’’’’’
(c) 2 व 3 (d) केवल 3
- सामान्य रूप से भारत में प्रति पाँच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति की जाती है। वित्त आयोग के संदर्भ में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है :
- वित्त आयोग में एक अध्यक्ष और तीन अन्य सदस्य होते हैं।
- वित्त आयोग अपनी रिपोर्ट संसद को सौपता है।
- वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल राष्ट्रपति के आदेश के तहत तय होता था।
- वित्त आयोग के सदस्यों की पुर्ननियुक्ति हो सकती है।
कूटः
(a)1, 3 व 4 (b) 2, 3 व 4
(c) 3 व 4 ’’’’’’’’ (d) उपरोक्त सभी
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- 1990 के 65वें संविधान अधिनियम द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की स्थापना की गई।
- 2003 के 89वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को पृथक कर दिया गया।
- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में कुल 4 सदस्य होते हैं।
इनमें से कौन-सा कथन सत्य नहीं हैः
(a)1 व 3 (b) केवल 3 ’’’’’’
(c) केवल 2 (d) 1 व 2
- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- इसका गठन संविधान के अनुच्छेद 338 के द्वारा किया गया है।
- इस आयोग में एक अध्यक्ष तथा तीन सदस्य होते हैं।
- इस आयोग के सदस्यों का कार्यकाल संसद द्वारा तय किया जाता है।
- आयोग अपना रिपोर्ट संसद के समक्ष प्रस्तुत करती है।
इनमें से कौन-सा कथन सत्य हैः
(a)1 व 2 (b) 1, 2 व 4
(c) 2 व 4 (d) इनमें से कोई नहीं ’’’’’’’
- भाषाई अल्पसंख्यक वर्गों के लिए विशेष अधिकारी के संबंध में इनमें से कौन-से कथन सत्य हैं :
- मूल संविधान में इस संबंध में कोई उपबंध नहीं था।
- इस विशेष अधिकारी की नियुक्ति राष्ट्रपति करते हैं।
- भाषायी अल्पसंख्यकों के लिए आयुक्त का मुख्यालय दिल्ली में है।
- आयुक्त की सहायता के लिए एक चार सदस्यीय दल की व्यवस्था है।
कूटः
(a)1 व 2 ’’’’’’ (b) 2 व 3
(c) 1, 3 व 4 (d) 2, 3 व 4
- राष्ट्रीय विकास परिषद् के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन वर्ष 1952 में किया गया था।
- राष्ट्रीय विकास परिषद् एक संवैधानिक परिषद् है
- राष्ट्रीय विकास परिषद् के सदस्यों में सभी केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री प्रशासक शामिल होते हैं।
- राष्ट्रीय विकास परिषद् की बैठक वर्ष में एक बार होना आवश्यक है।
इनमें से कौन-सा/से कथन सत्य नहीं हैं :
(a)1 व 4 (b) 2 व 3
(c) 2 व 4’’’’’’ (d) 1, 2 व 3
- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक सांविधिक निकाय है।
- इस निकाय में एक अध्यक्ष व चार सदस्य होते हैं।
- आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों का कार्यकाल छः वर्ष अथवा जब उनकी उम्र 65 वर्ष हो (जो भी पहले हो) का होता है।
- आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों के वेतन व भत्तों का निर्धारण केंद्र सरकार करती है।
इनमें से कौन-सा कथन सत्य नहीं हैं-
(a)1, 2 व 3 (b) 2 व 3
(c) 1 व 4 (d) 1 व 3 ’’’’’’
- राष्ट्रीय मानवाधिकर आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- आयोग का प्रधान कार्यालय दिल्ली में स्थित हैं।
- आयोग के पास सिविल न्यायालय जैसे सभी अधिकार व शक्तियाँ हैं।
- आयोग मानवाधिकार उल्लंघन के दोषी को दण्ड देने का अधिकार रखती है।
- सशस्त्र बल के सदस्य द्वारा किये गए मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों में आयोग की भूमिका शून्य है।
इनमें से कौन-सा कथन सत्य हैः-
(a)1, 2 व 3 (b) 1, 3 व 4
(c) 1 व 2 ’’’’’’’’ (d) 1, 2 व 4
- केन्द्रीय सूचना आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- केन्द्रीय सूचना आयोग की स्थापना वर्ष 2005 में केन्द्र सरकार द्वारा की गयी थी।
- यह एक संवैधानिक निकाय है।
- केन्द्रीय सूचना आयोग में सदस्यों की संख्या निर्धारित नहीं है।
- आयोग के आयुक्त व सदस्यों की नियुक्ति एवं पद मुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
इनमें से कौन-सा कथन सत्य नहीं है-
(a)1 व 4 (b) 2 व 3 ’’’’’’’’’
(c) 1, 3 व 4 (d) 2, 3 व 4
- केन्द्रीय सतर्कता आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- केंद्रीय सतर्कता आयोग का गठन संथानम समिति की सिफारिश पर वर्ष 1964 में किया गया।
- वर्ष 2004 में भारत सरकार ने केंद्रीय सतर्कता आयोग को ‘‘नामित एजेंसी’’ के रूप में अधिकृत किया ताकि भ्रष्टाचार की लिखित शिकायतों अथवा पद के दुरूपयोग से संबंधित शिकायतों पर उपयुक्त कार्यवाही कर सकें।
- इस आयोग को दीवानी न्यायालय जैसी शक्तियाँ प्राप्त है।
- केन्द्रीय सतर्कता आयोग अपनी वार्षिक रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपती है।
इनमें से कौन-सा/से कथन सत्य हैः
(a)1, 2 व 3 (b) 2, 3 व 4
(c) 2 व 4 (d) 1, 2, 3 व 4’’’’’’’
- निम्न में से कौन-सा/से खर्चे भारत की संचित निधि पर भारित होते हैं ?
- उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन
- संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों की पेंशनें
- ऋण प्रभार जिनके लिए भारत सरकार उत्तरदायी है।
- प्रधानमंत्री की परिलब्धियाँ और भत्ते
कूटः
(a)1, 2 व 3’’’’’ (b) 1, 2 व 4
(c) 1, 3 व 4 (d) 1 व 4